अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म पिंक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नु, कीर्ति कुल्हरी, एंड्रा तरंग, अंगद बेदी और पीयूष मिश्रा स्टारर इस फिल्म ने एक हफ्ते में कुल 35.91 करोड़ की कमाई की है। समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार और लैंगिक हिंसा जैसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर बनाई फिल्म के निर्माता शूजीत सरकार हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पिंक का पहला हफ्ता बहुत ही शानदार रहा है। तरण के मुताबिक न सिर्फ फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया बल्कि हफ्ते के बाकी दिनों में भी अच्छी कमाई की। सोमवार से लेकर गुरुवार तक फिल्म ने 14.40 करोड़ की कमाई की जबकि शुक्रवार से रविवार तक 21.51 करोड़ का आंकड़ा छुआ। तरण के मुताबिक पिंक की न सिर्फ पहले हफ्ते की कमाई शानदार रही है बल्कि दूसरे हफ्ते में भी बाकी फिल्मों की रिलीज के बावजूद इसके अच्छा बिजनेस करने की संभावना है।

यदि फिल्म के हफ्ते भर में दिन के मुताबिक कलेक्शन की बात करें तो पिंक ने शुक्रवार को रिलीज वाले दिन धीमी शुरुआत करते हुए 4.32 करोड़ की कमाई लेकिन शनिवार को साथ ही रिलीज हुई फिल्म राज रीबूट से आगे निकलते हुए 7.65 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। रविवार को 9.54 करोड़, सोमवार को 3.78 करोड़, मंगलवार को 3.51 करोड़, बुधवार को 3.87 करोड़ और गुरुवार को 3.24 करोड़ की कमाई की। हालांकि फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो सकी है लेकिन फिर भी आंकड़ों के मुताबिक ऐसा लगता है कि यह एक अच्छी फिल्म है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ ने एक बुजुर्ग एवं गंभीर वकील की भूमिका अदा की है जो अपने काम से रिटायरमेंट लेने के बावजूद कुछ परेशान लड़कियों के लिए फिर उठ खड़ा होने का, और उनके लिए केस लड़ने का फैसला लेता है।

Read Also: अब Facebook पर होगा काजोल का ऑफिशियल अकाउंट