अभिनेता रनवीर सिंह ने दीपिका पदुकोण की नयी फिल्म ‘पिकू’ में उनके अभिनय को उनके करियर में सबसे अच्छा बताया है।
ट्विटर पर दीपिका की तारीफ करते हुए 29 वर्षीय अभिनेता ने दोनों के संबंधों के बारे में भी संकेत दिए।
रनवीर ने ट्वीट किया है, ‘‘सीनियर बच्चन, इरफान खान के अभिनय में जादू है और दीपिका पदुकोण के करियर का सर्वोत्तम है, वाह। (नहीं मैं पक्ष नहीं ले रहा)’’
Pure magic in th performances by @SrBachchan @irrfan_k & a career-best display from @deepikapadukone..Bravo!! (And no, I’m not being biased)
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 6, 2015
रनवीर ने ट्वीट करके फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार की भी तारीफ की है। 29 वर्षीय दीपिका ने रनवीर के ट्वीट को रीट्वीट किया है।
PIKU…Absolutely marvelous!!! @ShoojitSircar @writeonj take a bow! RIP-ROARING (!) heart-warming, endearing & poignant…sheer quality!
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 6, 2015
रनवीर और दीपिका ने 2013 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ में पहली बार साथ काम किया था। इसके बात दोनों के बीच प्यार की चर्चा होने लगी थी। दोनों एकबार फिर भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ नजर आएंगे।

