Pihu Movie Review and Rating: विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पीहू’ 16 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में न कोई स्टार है न ही कोई अभिनेत्री। डेढ़ घंटे की इस फिल्म की कहानी केवल दो साल की बच्ची के इर्द-गिर्द ही घूमती है। दिल दहला देने वाला ‘पीहू’ फिल्म का ट्रेलर 24 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। बच्ची के एक्सप्रेशन्स और एक्टिंग को देखकर लोग हैरान रह गए थे तो वहीं फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग डर भी गए थे।
‘पीहू’ फिल्म की कहानी असल जिंदगी पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म में ऐसा कुछ दिखाया गया है जिसे देखकर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल है। ‘पीहू’ फिल्म एक बच्ची पीहू की ही कहानी है जो घर पर बिल्कुल अकेली होती है। फिल्म में बच्ची ने ऐसे कई सीन दिए हैं जिन्हें देखकर कलेजा मुंह को आ जाता है। खासतौर पर जब बच्ची खुद को खेलते-खेलते फ्रिज में बंद कर लेती है। एक दिन पीहू बेडरूम में जाती है तो उसकी मां बेड पर पड़ी होती है। पीहू को यह बात पता नहीं होती है कि उसकी मां मरी हुई है। अपनी तोतली आवाज में पीहू मां को उठाने की कोशिश करती है। जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। पीहू की मां के शरीर के घाव-निशान परेशान कर देने वाले हैं।
घर में अकेली पीहू कभी खुद के लिए खाना खोजती है तो कभी मोबाइल की घंटी बजने पर भागकर फोन उठाने की कोशिश करती है। घर में अकेली नन्ही सी बच्ची अचानक रेलिंग में भी चढ़ जाती है। यह सीन देखकर सिनेमाघरों में लोगों की आवाज जरुर निकल जाएगी। तो क्या पीहू की जान को भी है खतरा? आखिर क्या हुआ है पीहू की मां के साथ। जैसे तमाम सवालों को जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा। फिल्म में बच्ची के एकदम नैचुलर एक्ट किया है। फिल्म ‘पीहू’ को हमारी ओर से पांच में से 4.5 स्टार्स दिए गए हैं। तकरीबन चार साल में तैयार हुई यह फिल्म लोगों के बीच काफी चर्चा में है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
