इमरान हाशमी और उनके बेटे अयान ने लैक्मे फैशन वीक 2016 में जब हैम्ले के शो में रैंप वॉक किया तो सभी के चेहरों पर मुस्कानें खिंच गईं। चॉकलेटी बॉय इमरान और उनके क्यूट बेटे ने ग्रे कलर की जींस, प्रिंटेड टीशर्ट और लैदर जैकेट में वॉक किया तो फोटोग्राफर और फोन से तस्वीरें खींचने वालों में होड़ सी मच गई। हैम्ले के शो में टॉप इंटरनेशनल डेनिम ब्रांड डीजल के कपड़े पहनकर इस शो में जोश से लबरेज 24 बच्चों ने जलवा दिखाया। यह एक ऐसा शो था जो न सिर्फ ऊर्जा और उत्साह से लबरेज था बल्कि इसमें दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट भी रुकने का नाम नहीं ले रही थी।

Emran Hashmi, Emran Hashmi and his son, Ayaan, Son of Emran Hashmi, Hamleys Show, Lakme Fashion Week, Lakme Fashion Week Winter Festive 2016, Deval Shah, Business Head, Diesel Fashion India Reliance Private Limited, Parveen Shahani, Wife of Emran Hashmi, LFW
बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी अपने बेटे अयान के साथ लैक्मे फैशन वीक 2016 में रैंप वॉक करते हुए।

पापा जैसे क्यूट 6 साल के अयान का रैंप वॉक देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने पापा के नक्शे कदम पर चलने के लिए तैयार हो रहा है। यह बात तब और साफ हो गई जब मीडिया से बातचीत में इमरान ने बताया कि उनके बेटे को लाइमलाइट में आना बहुत पसंद है। इमरान से जब यह पूछा गया कि क्या अयान एक्टर बनने के लिए तैयार हो रहा है? तो उन्होंने बताया, “उसने पहले ही एक्टर बनने का फैसला ले लिया है। मैं अपने बेटे पर अपनी इच्छाएं नहीं थोपूंगा। वह एक डॉक्टर, ऑफिसर, साइंटिस्ट या जो भी बनना चाहे बन सकता है।”

Emran Hashmi, Emran Hashmi and his son, Ayaan, Son of Emran Hashmi, Hamleys Show, Lakme Fashion Week, Lakme Fashion Week Winter Festive 2016, Deval Shah, Business Head, Diesel Fashion India Reliance Private Limited, Parveen Shahani, Wife of Emran Hashmi, LFW
इमरान ने बताया कि उनका बेटा भी उन्हीं की तरह एक्टिंग के फील्ड में ही करियर बनाना चाहता है।

एक दिलचस्प किस्सा बताते हुए अजहर के एक्टर ने बताया कि अयान अब ये समझने लगा है कि मैं अपनी जीविका के लिए क्या काम करता हूं। शुरू में वह ‘शूटिंग’ का मतलब नहीं समझता था और जब मैं इस बारे में बात करता था तो उसे लगता था कि मैं बंदूक चलाने जा रहा हूं। इसके बाद जब मैं उसे पहली बार फिल्म की शूटिंग दिखाने ले गया तो वह और कन्फ्यूज हो गया। क्योंकि मौके की बात थी कि मुझे एक एक्शन सीन करना था और मेरे हाथ में गन थी। पर हां, अब वह इस सब का मतलब समझने लगा है। और हां वह एक एक्टर बनना चाहता है। मुझे लगता है वह इस दिशा में काम भी कर रहा है।

Emran Hashmi, Emran Hashmi and his son, Ayaan, Son of Emran Hashmi, Hamleys Show, Lakme Fashion Week, Lakme Fashion Week Winter Festive 2016, Deval Shah, Business Head, Diesel Fashion India Reliance Private Limited, Parveen Shahani, Wife of Emran Hashmi, LFW
लेक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक से पहले अपने बेटे अयान के साथ एक्टर इमरान हाशमी।

इमरान हाशमी की पत्नी का नाम परवीन शाहनी है और उनके बेटे अयान का जन्म 2010 में हुआ था और 2014 में उसे फर्स्ट स्टेज का कैंसर डायग्नोस किया गया था। इस जानलेवा बीमारी से जंग जीतने के बाद अब अयान अब रैंप वॉक करते वक्त बहुत कॉन्फिडेंट नजर आता है और अपने पिता की ही तरह प्यारी फ्लाइंग किसेज देता है। इमरान ने अपने बेटे के कैंसर से जूझने की कहानी को किताब “द किस ऑफ लाइफः हाउ अ सुपरहीरो माय सन डिफीटेड कैंसर” में बयां किया है। इमरान ने बताया कि क्योंकि यह अयान का लैक्मे फैशन वीक में पहला रैंप वॉक था इसलिए यह उनके लिए बहुत स्पेशल था।

डीजल फैशन इंडिया रिलायंस प्रा. लि. के बिजनेस हैड देवल शाह ने कहा, “इस शो के माध्यम से हमने भारत में पहली बार डीजल का किड्स कलेक्शन लॉन्च किया है और इसे इन जोशीले बच्चों के साथ करने से बेहतर क्या तरीका हो सकता था! डीजल की पैशन वाली फिलोसफी के साथ रहते हुए, हमने विशिष्टता और आत्म-अभिव्यक्ति को ध्यान में रखते हुए हमने इसे किया है ताकि बच्चे भी अपने लिए माता-पिता जैसे कूल लुक्स की मांग कर सकें।”