Rajinikanth Petta Movie Trailer: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत 2.0 के बाद जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘पेटा’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। कार्तिक सुभाराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पेटा’ का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा विजय सेथुपथी, त्रिशा, नवाजुद्दीन सिद्दकी और बॉबी सिम्हा जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में थलाइवा एक गैंगस्टर का रोल अदा कर रहे हैं और पेटा बेशक तौर पर आपको 1980 से 90 के दिनों की याद दिलाएगी।

फिल्म के कई पोस्टर में काली के रोल में नजर आ रहे रजनीकांत का लुक शानदार हैं। बड़ी-बड़ी मूछों और सफेद धोती-कुर्ते में रजनीकांत ने अपने नए अवतार से फैन्स का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि रजनीकांत के फैन्स ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। फिल्म ‘पेटा’ के फिल्ममेकर कार्तिक और एक्टर विजय का एक साथ यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इसके पहले दोनों ने एक साथ ‘पिज्जा’ फिल्म में काम किया था। फिल्म के ऑडियो लॉन्च के दौरान विजय ने बताया था कि वह एक गंदे लड़के का रोल अदा कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर्स को भी देखने के बाद पता लगता है कि विजय ने एक विलेन का रोल अदा किया है।

Live Blog

13:03 (IST)28 Dec 2018
थलाइवा से खुश हुए फैन्स

ट्रेलर को देखने के बाद एक दर्शक ने लिखा कि मैं पेटा का ट्रेलर और टीजर देखने के बाद रजनीकांत से काफी प्रभावित हुआ हूं। दोनों का ही क्लास से बाहर हैं और थलाइवा हमेशा फैन्स के लिए नई स्टोरी लेकर आते हैं।

12:41 (IST)28 Dec 2018
फैन्स को फिल्म का इंतजार

रजनीकांत के फैन्स फिल्म पेटा के ट्रेलर को देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 65 साल से ज्यादा की आयु में भी थलाइवा शानदार फिल्में दे रहे हैं।

12:06 (IST)28 Dec 2018
ट्विटर पर ट्रेंड

रजनीकांत के फैन्स पेटा के ट्रेलर को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यही कारण है कि ट्विटर पर हैशटैग पेटा ट्रेलर ट्रेंड भी कर रहा है। इस हैशटैग का इस्तेमाल कर 57.1 हजार लोगों ने ट्वीट किया है।

11:51 (IST)28 Dec 2018
लोग हुए क्रेजी

रजनीकांत की फिल्म पेटा का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैन्स खासा उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स एक वीडियो क्लिप को शेयर कर अपना रिएक्शन भी बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि पेटा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

11:00 (IST)28 Dec 2018
10 मिनट में इतने व्यूज

रजनीकांत की फिल्म पेटा ट्रेलर को रिलीज के 10 मिनट के भीतर ही 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। ट्रेलर के व्यूज का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स थलाइवा की तारीफ कर रहे हैं।

10:44 (IST)28 Dec 2018
फैन्स ने की तारीफ

रजनीकांत की फिल्म पेटा ट्रेलर को रिलीज के 10 मिनट के भीतर ही 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। ट्रेलर के व्यूज का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स थलाइवा की तारीफ कर रहे हैं।

10:23 (IST)28 Dec 2018
रिकॉर्ड की चिंता नहीं

रजनीकांत के फैन्स का कहना है कि रजनी सर पेटा के ट्रेलर रिकॉर्ड की आप मत चिंता करिए, बस यह समय सेलिब्रेट करने का है। केवल जश्न मनाइए। इसके अलावा रजनीकांत के फैन्स सोशल मीडिया पर उनके गाने पर उनके सिग्नेचर स्टाइल को भी कॉपी कर वीडियो शेयर कर रहे हैं।