Petta Box Office Collection Day 4:  2.0 की अपार सफलता के बाद अब रजनीकांत की फिल्म पेटा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। कार्तिक सुब्राराज के निर्देशन में बनी फिल्म पेटा को लेकर फैन्स के बीच काफी क्रेज है। एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर पेटा को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। रजनीकांत की पेटा रिलीज के तीसरे दिन ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

पेटा को क्रिटिक्स और पब्लिक की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हासिल हुई हैं। इन सबके बावजूद थलाइवा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है। रजनीकांत स्टारर पेटा को चेन्नई के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। सरकार के नए आदेश के मुताबिक, थियेटर में पेटा और विश्वासम के पांच शोज लगाए गए हैं, जिसका बड़ा फायदा दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखने को मिलेगा। चेन्नई में फिल्म ने तीसरे दिन1 करोड़ 29 लाख रुपए की कमाई की थी। फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन चेन्नई में 3 करोड़ 49 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

पेटा फिल्म की कमाई।
पेटा फिल्म की कमाई।
पेटा फिल्म की कमाई।

सुपरस्टार रजनीकांत ने बीते कई सालों से विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी कब्जा किया हुआ है। इस साल भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। पेटा फिल्म को विदेश में अजीत कुमार की विश्वासम से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि फिल्म पेटा ने यूएस में 10 करोड़ 7 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म की कमाई अभी भी जारी है। सन पिक्टर्स द्वारा निर्मित पेटा में रजनीकांत, विजय सेतुपथी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, त्रिशा, मेघा आकाश और बॉबी सिंबा समेत कई स्टार्स लीड भूमिका में हैं।