आपने लोगों को आय एम रोमैंटिंक कहते तो खूब सुना होगा। लेकिन अगर अब किसी को आय एम रमंटिक कहते सुनें तो प्लीज उन्हे ठीक करने की गलती मत कीजिएगा। जी हां रमन राघन 2.0 की रिलीज से पहले फैंटम फिल्म्स एक नए प्रमोश्नल ट्रैक के साथ सामने आए हैं। जिस वजह से आजकल लोगों में रमंटिक होने का क्रेज शुरू हो गया है। फिल्म की क्रिएटिव टीम ने इसके लिए बकायदा एक वीडियो रिलीज किया है। जिसमें लोग फिल्म के कैरेक्टर की तरह चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं पब्लिक की इन्वॉल्वमेंट बढ़ाने के लिए एक हैशटैग भी शुरू किया है। फिल्म के फेसबुक पेज पर आप #IAmRamatic लिखकर अपनी सेल्फी लोड कर सकते हैं।
वीडियो और सेल्फी से अलग फिल्म की गुडीज यानि कॉफी मग, टी-शर्ट, नोटपैड भी सेल के लिए ऑफर किए हैं। यह आइडिया सभी को इतना पसंद आ रहा है कि केवल पब्लिक ही नहीं फैंटम की पूरी टीम विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप सभी ने रमंटिक सेल्फी अपलोड की है। लोगों में भी रमंटिक एंथम को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। तो इंतजार किस बात का आप भी हो जाइए रमंटिक…।