फिल्म ‘पीपली लाइव’ के सह निर्देशक महमूद फारूकी को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन पर यहां अमेरिका में बसी भारतीय मूल की एक शोध छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप है।
कोलंबिया विश्वविद्यालय से शोध कर रही एक 30 वर्षीय छात्रा ने यहां न्यू डिफेंस कालोनी पुलिस थाने में महमूद के खिलाफ इस साल मार्च में उसका बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘19 जून को पीड़िता की शिकायत पर हमने प्राथमिकी दर्ज की थी और अगले दिन महमूद को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच चल रही है।’’
आरोपी महमूद ‘पीपली लाइव’ की निर्देशक अनुषा रिजवी का पति है। उसकी शोध छात्रा से मुलाकात वाराणसी में हुई थी जहां पर वह बाबा गोरखनाथ पर अपने शोध के संबंध में गई थी। महमूद को एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे छह जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया गया है।
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि सुखदेव विहार में एक किराए के घर में महमूद ने उसके साथ बलात्कार किया। वह वहां अपने शोधकार्य में आरोपी से मदद लेने गयी थी। पीड़िता महमूद और उसकी पत्नी को जानती है।