केरल बाढ़ की त्रासदी में जहां कई लोगों ने दिल खोलकर मदद की वहीं कई लोग ऐसे भी थे जो ये मानते हैं कि केरल में प्राकृतिक आपदा का कारण यहां के लोगों का बीफ खाना है। कुछ लोगों ने ट्वीट कर कहा था कि ‘गॉड्स ओन कंट्री’ के लोगों ने बीफ खाकर ईश्वर को नाराज़ कर दिया है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर यहां तक लिख रहे हैं कि अगर यहां बीफ खाना बैन नहीं हुआ तो केरल ऐसी आपदाओं का हकदार है।

इसी सिलसिले में अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी का भी ट्वीट आया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – केरल में गायों के काटने पर प्रतिबंध नहीं हैं। डियल केरल के राजनेताओं और लोगों, हिंदुओं की भावना को भड़काना अच्छा नहीं है। अगर आप बेधड़क ऐसा करते हैं तो मैं माफी के साथ कहना चाहूंगी कि भगवान भी फिर बेधड़क प्रलय लेकर आता है। ईश्वर एक है लेकिन आप किसी की धार्मिक भावना को ऐसे नहीं भड़का सकते हैं।

पायल के इस ट्वीट के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि पायल अपने फ्लॉप और डूबते करियर को बचाने  के लिए ऐसे विवादित ट्वीट्स कर रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी पायल अपने विवादित ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में रह चुकी हैं।  कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए। आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया गया। बॉलीवुड इंडस्ट्री ने जब कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कैंपैन चलाए थे तब भी पायल रोहतगी ने बयान दिया था।

गौरतलब है कि पायल रोहतगी बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आईं थी। उन्होंने बिग बॉस में एंट्री करने के बाद भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। कुछ लोगों का कहना था कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तरह ही पायल ऐसे ट्वीट्स के सहारे अपने खत्म होते करियर को बचाने की कोशिश कर रही हैं। इस पर पायल ने कहा था कि एक फ्लॉप एक्ट्रेस की भी खुद की राय हो सकती है।

https://www.jansatta.com/entertainment/