एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने दो दिन पहले केरल बाढ़ को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा था। अब अदाकारा ने अपने ट्वीट को लेकर सफाई दी है। अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से पायल ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने ट्वीट के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं।
पायल ने वीडियो संग कैप्शन लिखा- पायल रोहतगी का जवाब उन लोगों के लिए जिन्हें अंग्रेजी समझ नहीं आई। पायल कहती हैं- ”नमस्ते मैं हूं पायरल रोहतगी। मैं इस वीडियो के जरिए आप लोगों के सामने इसलिए आ रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे एक ट्वीट को आप लोगों के सामने गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मेरा जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ है और मेरा धर्म हिंदू है। मेरे धर्म में गाय माता भगवान के समान होती हैं और हम उनका सम्मान करते हैं।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”हमारे धर्म में लिखा गया है कि गाय का सम्मान करना बहुत पुण्य का काम है। उसके अनुसार जब मैंने पढ़ा कि केरल में गाय को लोग सार्वजनिक तौर पर काटते हैं। मैंने उस आधार पर कहा कि केरल के लोगों को यह सब नहीं करना चाहिए क्योंकि एक धर्म के लोगों का जो विश्वास है यदि उसे दूसरे धर्म के लोग नहीं मानते हैं। इसका यह मतलब तो नहीं है कि आप दूसरे धर्म का मजाक उड़ाए क्योंकि उस धर्म में गाय को मारना पाप है। इसी आधार पर किया गया ट्वीट लोगों के सामने तरीके से पेश किया जा रहा है इसलिए मैं लोगों के सामने आई। मेरी सहानुभूति केरल के लोगों के साथ है। मेरी ओर से जो मदद हो सकी मैंने केरल के लोगों के लिए की, माफ कीजिएगा कि मैंने उसकी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया शेयर नहीं किया।”
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1034723362361106432
पायल ने कुछ दिनों पहले अपने ट्वीट में लिखा था – ‘केरल में गायों के काटने पर प्रतिबंध नहीं हैं। डियर केरल के राजनेताओं और लोगों, हिंदुओं की भावना को भड़काना अच्छा नहीं है। अगर आप बेधड़क ऐसा करते हैं तो मैं माफी के साथ कहना चाहूंगी कि भगवान भी फिर बेधड़क प्रलय लेकर आता है। ईश्वर एक है लेकिन आप किसी की धार्मिक भावना को ऐसे नहीं भड़का सकते हैं।’ बता दें कि इसी ट्वीट के कारण एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।
#cowslaughter is NOT banned in #kerala. Dear Kerala people and politicians of Kerala, not good to hurt the sentiments of #Hindus. If u openly do that, sorry to sound but God also openly does it.. God is one but u can’t hurt religious faith like thispic.twitter.com/eqBwM7F15G
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) August 27, 2018