Payal Rohatgi To Kamal Haasan: मशहूर अभिनेता कमल हासन के चुनाव प्रचार के दौरान हिंदू आतंकवादी संबंधी बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। विवेक ओबेरॉय के बाद एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने कमल हासन पर तीखा प्रहार किया है। पायल ने हासन को यहां तक कह दिया कि बुड्ढा सठिया गया है। दरअसल पिछले दिनों कमल हासन तमिलनाडु के अरावकुरुची विधान सभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने नाथू राम गोडसे को स्वतंत्र भारत का पहला आतंकी बताया था। इसी पर पलटवार करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कमल हासन को देश बांटने वाला करार देते हुए ट्वीट किया था। विवेक के बाद अब पायल रोहतगी भी इस बहस में शामिल हो गईं हैं। उन्होंने कमल हासन पर निशाना साधते हुए एक वीडियो पोस्ट में कहा, ‘बुड्ढा सठिया गया है। उन्हें आतंकवादी और मर्डर के बीच का फर्क नहीं पता है। आजाद भारत का पहला आतंकी गोडसे नहीं बल्कि जिन्ना थे।’

पायल ने आगे हासन पर आरोप लगाते हुए कहती हैं, ‘हिंदुस्तान में लोग राजनीतिक करियर बनाने के लिए खुद को सुर्खियों में लाते हैं। इसके लिए हिंदू आतंक शब्द से अच्छा और आसान शब्द कोई नहीं। हिंदू आतंकवाद जैसा शब्द इस्तेमाल कर आप अपनी टीआरपी बढ़ा लेते हैं। आप जवान तो रहे नहीं बुढ़ापे में आप सठिया गए हैं। आगे पायल ने कहा, क्या आप नहीं जानते कि गोडसे एक हिंदू ब्राह्मण था और गांधी जी भी हिंदू थे। जब एक हिंदू को हिंदू मारता है तो वह मर्डर कहलाता है। आतंकवाद वह होता है जब एक धर्म दूसरे धर्म के लोगों को खत्म करना चाहता है। इस लिहाज से आजाद भारत का पहला आतंकी गोडसे नहीं बल्कि जिन्ना थे। पायल ने जिन्ना को आतंकी बताने के साथ ही कहा, जिन्ना ने पाकिस्तना बनाने के लिए हिन्दू, मुस्लिम सहित सिख और पारसी लोगों का खून बहाया।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)