एकता कपूर की वेब सीरीज, ‘पौरशपुर’ का टीज़र रिलीज़ हुआ है जिसमें मिलिंद सोमन एक ट्रांसजेंडर के अवतार में दिखे हैं। उनके इस अवतार को देख फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे भी एक अहम किरदार में नजर आईं हैं। उन्होंने रानी मीरावती का किरदार निभाया है और वो अपने राजसी अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

मिलिंद सोमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना ट्रांसजेंडर का लुक रिविल करते हुए लिखा, ‘इस तरह का किरदार पहले कभी नहीं निभाया, पौरशपुर के संसार में थर्ड जेंडर होना बहुत संघर्षपूर्ण रहा। एक तेज दिमाग और चार्मिंग व्यक्तित्व, बोरिस के बुद्धिमत्ता और प्यार के अलग – अलग रंगों के गवाह बनिए।’ तस्वीर में मिलिंद सोमन माथे पर लाल बिंदी, नाक में नथ पहने, हाथों में तलवार लिए नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक पर फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

एकता कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेब सीरीज का टीजर शेयर किया जिसमें जेंडर क्लेश को देखा जा सकता है। शिल्पा शिंदे के कुछ डायलॉग्स बेहद आकर्षित करते हैं जैसे – आज़ादी के लिए लड़ना पड़ता है और लड़ने के लिए जिंदा रहना बहुत ज़रूरी है’ और ‘औरतों का दमन करके इतिहास रचने वाले का इतिहास मिटा देंगे।’ इसमें शिल्पा शिंदे के अलावा शहीर शेख़,अन्नू कपूर, पौलमी दास, अनंत जोशी मुख्य किरदारों में हैं।

 

एकता कपूर की इस सीरीज के टीजर को देख फैन्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। महाजन नाम की एक यूज़र ने लिखा, ‘काफी इंटेंस, इसे देखने का इंतज़ार कर रही हूं।’ सुनीता पांडे ने लिखा, ‘ओह गॉड, बहुत ज़्यादा क्रूर, लेकिन बहुत रोचक।’ लोग शिल्पा शिंदे के किरदार की काफी तारीफ कर रहे हैं।

 

वेब सीरीज में टीवी जगत के जाने पहचाने नाम शहीर शेख़, वीर सिंह के किरदार में नजर आए हैं। मेकर्स की तरफ से यह बताया गया है कि वीर सिंह का किरदार काफी शक्तिशाली और मजबूत है। उनके किरदार का एक पास्ट है जो उनके वर्तमान को प्रभावित करता है।

अन्नू कपूर राजा भद्रप्रताप के किरदार में बहुत प्रभावित करते हैं। इसका ट्रेलर 8 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इस वेब सीरीज को alt Balaji और ज़ी फाइव पर देखा जा सकेगा हालांकि इसके रिलीज़ डेट की अभी घोषणा नहीं हुई है।