Pataakha Box Office Collection Day 3: विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स के पॉजिटिव कमेंट्स मिलने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो रही है। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म ओपनिंग डे पर 1 से 1.5 करोड़ रुपए का करोबार कर सकती है लेकिन ‘पटाखा’ 90 लाख रुपए का ही बिजनेस बॉक्सऑफिस पर कर सकी थी। फिल्म के कमाई के आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया है।
तरण के ट्वीट के अनुसार, ‘दूसरे दिन ‘पटाखा’ के शोज में पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिला। लेकिन सिनेमाघरों में अपनी जड़े मजबूत रखने के लिए फिल्म को रिकवरी करने की जरूरत है। फिल्म को छुट्टियों का फायदा मिला।’ फिल्म ने शनिवार यानी दूसरे दिन 1 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। इस हिसाब से फिल्म का कुल बिजनेस 2 करोड़ 30 लाख रुपए हो गया है। फिल्म को भारत में 875 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े आने में अभी थोड़ा इंतजार है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो सानिया मल्होत्रा और राधिका मदान ने सगी बहनों का रोल अदा किया है। सानिया ने छुटकी का रोल अदा किया है तो वहीं राधिका बड़की बनी हैं। छुटकी और बड़की की आपस में कभी भी नहीं बनी। दोनों एक-दूसरे से हमेशा लड़ती रहती हैं। फिल्म में एक मां की संतानों को भारत-पाकिस्तान जैसा दिखाया गया है। फिल्म में सुनील ग्रोवर भी लीड भूमिका में हैं। दोनों बहनों की जिंदगी में नया मोड़ तब आता है जब उन्हें प्यार हो जाता है। बड़की-छुट्की की जिंदगी में उनके सपनों के राजकुमार आते हैं। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह आगे बढ़ती है। बहनों की जिंदगी में होने वाले कई ट्विस्ट दिखाए गए हैं।