Pataakha Movie Quick Review: विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ कल यानी 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से राधिका मदान बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में राधिका के साथ सानिया मल्होत्रा हैं। दोनों फिल्म में सगी बहनों का किरदार निभा रही हैं। लेकिन फिल्म में दोनों ही एक दूसरे की खून की प्यासी बहनें बनीं दिख रही हैं। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ये फिल्म अपने आप में बड़ी यूनिक और हटकर आइडिया वाली फिल्म है। सानिया और राधिका के साथ फिल्म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी जबरदस्त एक्टिंग करते दिख रहे हैं।
फिल्म की कहानी इन दोनों बहनों (बड़की और छुट्की) के आगे पीछे ही घूमती है। बड़की और छुट्की दोनों ही एक दूसरे को बचपन से पसंद नहीं करतीं। घर में उनके अलावा बस पिता है जिसकी बात वह दोनों मानती हैं। छुट्की-बड़की स्कूल जाती हैं खेलती कूदती हैं। ऐसे में कभी स्कूल में दोनों बहनें झगड़ती दिखती हैं तो कभी घर में एक दूसरे को मारती-पीटती दिखती हैं। मोहल्ले की ऐसी कोई जगह नहीं जहां छुट्की-बड़की ने लड़ाई न की हो। ऐसे में दोनों बहनों की जिंदगी में ‘लव’ वाला मोड़ आता है। इस बीच बड़की-छुट्की की जिंदगी में भी उनके सपनों के राजकुमार आ चुके होते हैं। वहीं उनके पिता एक बहन की शादी तय कर देते हैं।
ऐसे में जिस बहन की शादी की तैयारियां हो रही होती है वह ही अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती है। अब सारी जिम्मेदारी दूसरी बहन यानी छुट्की पर आ जाती है। ऐसे में जबरदस्ती उसकी शादी कराई जाती है। लेकिन छुट्की भी शादी से भाग जाती है और अपने प्रेमी के साथ ब्याह कर के उसके घर आ जाती है। ट्विस्ट तब आता है जब अगली सुबह दोनों बहनों को पता चलता है कि रात के अंधेरे में वह जिन लड़कों के साथ भागकर आई हैं वह तो सगे भाई हैं।
ऐसे में अब ये दोनों बहनें एक दूसरे से फिर नए रिश्ते में बंध जाती हैं। दोनों एक दूसरे की देवरानी-जेठानी बन जाती हैं। अब आगे कैसे एक दूसरे हो हैंडल करेंगी बड़की-छुटकी? क्या शादी के बाद भी एक दूसरे के साथ गुत्थम-गुत्था करने से परहेज नहीं करेंगी दोनों बहने? यह जानने के लिए 28 सितंबर को सिनेमाघरों में जाएं।