Pataakha Box Office Collection: विशाल भारद्वाज दो सगी बहनें ‘छुट्टी-बड़की’ की फिल्म ‘पटाखा’ लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हो चुके हैं। फिल्म में सानिया मल्होत्रा और राधिका मदान हैं। दोनों एक्ट्रेस के अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर भी हैं। इस फिल्म के जरिए राधिका मदान फिल्मी दुनिया में डेब्यू कर रही हैं। दो लड़ाकू बहनों की ये कहानी का कॉन्सेप्ट दर्शकों को काफी पसंद आया है। फिल्म के गानें भी काफी मनोरंजक है ऐसे में ट्रेड एनेलिस्ट का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक से डेढ़ करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं- ‘पटाखा के लिए कहें तो फिल्म में अवेयरेनस लेवल कम है। विशाल भारद्वाज के नाम पर ये फिल्म एक बड़ी बात है। लेकिन मुकाबला सुई धाग से है। ऐसे में पहले दिन में एक करोड़ या फिर डेढ़ करोड़ रुपए तक की ये फिल्म कमाई कर सकती है। वहीं Asia Cup Final भी है। ऐसे में दर्शक बंट भी सकते हैं। ‘
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था। इस फिल्म के दो ट्रेलर सामने आए थे। पहले ट्रेलर के बाद दूसरे ट्रेलर को ऑडियंस के और अच्छे रिएक्शन्स मिले थे। यह फिल्म चरण सिंह की एक शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म के म्यूजिक के लिए गुलजार और भारद्वाज एक बार फिर साथ आए हैं। सानिया फिल्म में अपने रोल को लेकर कहती हैं कि वह काफी इंट्रोवर्ट हैं। सानिया कहती हैं- मुझे फिल्म में गुस्सैल लड़की का किरदार निभाना था। मैं फिल्म में छुट्की बनी हूं। कॉस्ट्यूम और मेकअप ने मुझे छुट्की बनने में काफी हद तक मदद की। मैं जब एक बार इस किरदार में घुस जाती थी तो फिर सानिया कि तरह नहीं सोच पाती थी।’