Pataakha Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘पटाखा’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। विशाल भारद्वाज की ये फिल्म थिएटर्स में तो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने पहले दिन 90 लाख रुपए ही कमाए। हालांकि फिल्म को लेकर अंदाजा था कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 1 से डेढ करोड़ रुपए कमा सकती है। लेकिन फिल्म पहले दिन 90 लाख रुपए में ही सिमट गई। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म के कलेक्शन का क्या हाल रहा इसपर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है।

बता दें, ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म पटाखा के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किए। तरण लिखते हैं- ‘शुक्रवार को फिल्म ने 90 लाख रुपए की कमाई की। शुरुवात कमजोर थी। वीकेंड पर फिल्म के ग्रो करने के चांस हैं। शुरुआत बहुत धीमी थी।’ विशाल की इस फिल्म से राधिका मदान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

इससे  पहले राधिका को टीवी सीरियल-‘मेरी आशिकी तुम्ही से है’ में देखा गया था। इस शो में राधिका का किरदार एक सीधी साधी लड़की का था। वहीं राधिका को उनकी पहली फिल्म में काफी चैलेंजिंग किरदार मिला। इस फिल्म में उन्हें ‘बड़की’ के किरदार में देख कर लगता है कि वह काफी मंझी हुई एक्ट्रेस हैं।

वहीं फिल्म में सानिया मल्होत्रा भी हैं। सानिया फिल्म में ‘छुट्की’ के किरदार में हैं। राधिका और सानिया अपने अपने किरदारों से एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। सानिया हालांकि पहले भी ग्रामीण क्षेत्र की लड़की का किरदार निभा चुकी हैं। फिल्म दंगल में सानिया आमिर खान के साथ काम कर चुकी हैं। फिल्म में सानिया बबीता के किरदार मे ं थीं।

https://www.jansatta.com/entertainment/