प्यारी बिंदू की शूटिंग पूर करने के बाद परिणीति चोपड़ा आजकल कुछ मस्ती के मूड में हैं। उनके इस मूड का पता उनके ट्विटर अकाउंट से लग रहा है। दरअसल 22 अक्टूबर को परिणीति का बर्थडे था। उस दिन उनके ट्विटर अकाउंट पर कई लोगों ने उन्हें विश किया था। इन्हीं में से एक थे ढिशूम फिल्म के एक्टर वरुण धवन। वरुण धवन ने भी परिणीति को विश किया था साथ ही #jaaneman भी लिखा था। उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे जानेमन, हमेशा ऐसी ही रहो और कभी मुझे अपने घर चाय पर लेकर जाओ। जानेमन लिखने की असल वजह उनकी फिल्म ढिशूम का आइटम सॉन्ग जानेमन आह… था। यह परिणीति का पहला आइटम नंबर था। इस गाने में परिणीति ने वरुण के साथ डांस किया था। अब वरुण के इस मजेदार बर्थडे विश के जवाब में परिणीति ने आज (24 अक्टूबर) को ट्वीट किया। परिणीति ने लिखा, मेरे घर जल्दी आना जानेमन, शुक्रिया।
वीडियो:शाहरुख और आलिया की ‘डियर जिंदगी’ का टीजर हुआ रिलीज
इससे पहले परिणीति ने अपनी स्लिम ट्रिम फिगर का क्रेडिट भी वरुण को दिया था। मुबंई में इस गाने को लॉन्च करने के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि मेरे ये एब्स वरुण की वजह से हैं। मैं इनपर काम कर रही थी और इन्हें दिखाना चाहती थी। उन्होंने मुझे यह गाना ऑफर किया, जिसे मैंने स्वीकार कर लिया। वहीं वरुण का कहना था कि हम 90 के दशक को दोबारा बनाना चाहते थे। इसी वजह से हमने यह बनाया। इस गाने के लिए गोविंदा-करिश्मा हमारी प्रेरणा थे।
Hahahaha come soon to my estate jaaneman!! Thankyouuu! https://t.co/fByrzGOpOm
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) October 24, 2016
@ParineetiChopra happy birthday #jaaneman. Pls continue being yourself and take me to your estate for tea https://t.co/0cxxVZ9mE6 and light
— Varun dhawan (@Varun_dvn) October 22, 2016
Read Also:Dhishoom के गाने ‘जानेमन आह…’ के लॉन्च पर डांस करते दिखे वरुण-परिणीति
Read Also:VIDEO: स्टेज के पीछे हाई हील्स पहनकर ये करती हैं बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा

