पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के यंग सितारों से खास मुलाकात की थी। सितारों संग मुलाकात की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी छाई रहीं। ऐसे में एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें कुछ सितारे पीएम मोदी को घेरे दिखाई दे रहे हैं जिसमें पीएम परिणीति की तरफ हाथ मिलाने को आगे आते हैं। वहीं परिणीति पीएम से हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़ती नजर आ रही हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स इसे पीएम मोदी का अपमान बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल होने के साथ लोग कह रहे हैं कि एक्ट्रेस परिणीति को पीएम मोदी से हाथ मिलाना चाहिए और वह ये सुनहरा मौका हाथ से गवां रही हैं और पीएम का अपमान कर रही हैं। एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट कर लिखा-‘परि जी आप मोदी जी से हाथ न मिला कर मोदी जी का घोर अपमान कर रही हैं। इसकी मैं घोर निंदा करता हूं।’
दूसरे यूजर ने लिखा, हाथ मिलाओ परि, रिस्पेक्ट!’ एक यूजर ने लिखा- ‘रिश्तों की सरहदें नहीं होतीं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘वह आपसे हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे कर रहे हैं और आप हैं कि नमस्ते कर रही हैं?’ वहीं एक और यूजर कहता- हाथ भी नहीं मिलाया बस दूर से ही नमस्ते!’
An honour yesterday @narendramodi pic.twitter.com/YIYjGR2XM2
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) January 20, 2019
इसके अलावा कुछ ऐसे यूजर्स भी थे जो कि तस्वीर पर चुटकी लेते नजर आए और कमेंट करते दिखे। किसी ने कहा कि परिणीति पीएम को नमस्कार कर रही हैं और पीएम मोदी हाथ मिलाने के लिए आगे आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी बस बॉलीवुड के लोगों से ही मिलते हैं।