बॉलीवुड के कुछ सितारे ड्रीम टीम टूर पर निकले हुए थे। इन सितारों में परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, बादशाह, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मलहोत्रा और वरुण धवन जैसे बड़े नाम शामिल थे। सभी स्टार्स साथ परफॉर्म कर रहे थे। साथ-साथ घूमना, खाना-पीना कुल मिलाकर ये एक मस्ती भरा टूर रहा है। यही वजह रही कि टूर की आखिरी परफॉर्मेंस के दिन परिणीति शो खत्म होने के बाद बैकस्टेज जोर से रो पड़ीं। उन्होंने इतने दिन से साथ रह रहे दोस्तों के साथ इस मस्ती भरे टाइम के खत्म होने पर बहुत मायूसी महसूस हो रही थी। परिणीति को रोता देख आलिया भट्ट ने उन्हें गले लगाकर चुप कराने की कोशिश की। आलिया के साथ कैटरीना कैफ, वरुण धवन और करण जौहर ने मिलकर परिणीति को समझाया और चुप कराया। बता दें कि इस टूर पर सभी स्टार्स ने खूब मस्ती की। इस मस्ती की झलक आए दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिखती रहती थी। कभी ग्रुप डिनर वाली सेल्फी तो कभी स्टेज या कहीं बाहर की तस्वीर। इस पूरे टूर पर सभी ने एक दूसरे के साथ खूब इंजॉय किया। आपस में सभी की बॉडिंग की काफी अच्छी हो गई थी।

इस टूर में दो स्टार्स तो ऐसे थे जिनकी फिल्म ‘बार बार देखो’ इसी महीने 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे  अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म अच्छा कर सकती है। वहीं फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ पहले ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।