बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। अनुष्का अपनी शादी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। लंबी छुट्टियां बिताकर काम पर लौटीं अनुष्का का सोशल मीडिया में एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का की फिल्म ‘परी’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में अनुष्का बेहद ही डरावने अवतार में नजर आ रही हैं।
Sweet dreams guys… #HoliWithPari https://t.co/aMePVg992G
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 9, 2018
अनुष्का ने फिल्म का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- स्वीट ड्रीम्स गॉयज। वीडियो में अनुष्का का चेहरा खून से सना नजर आ रहा है, जबकि अनुष्का की अपकमिंग फिल्म ‘परी’ का पहला लुक जुलाई 2017 में जारी हुआ था। फिल्म ‘परी’ अपने नाम से बिल्कुल विपरीत है। अनुष्का शर्मा बेहद डरावनी नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म परी पूरे देशभर में 2 मार्च को रिलीज होगी।
फिल्म के निर्माताओं ने पहले इस फिल्म को 9 फरवरी को रिलीज करने जा रहे थे लेकिन जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वायपेयी स्टारर फिल्म ‘अय्यारी’ की रिलीज डेट 26 जनवरी से आगे बढ़ाकर 9 फरवरी कर दी गई। निर्माताओं ने मेगाक्लैश ने बचाने के लिए रिलीज डेट को आगे खिसकाने का फैसला लिया। बता दें कि अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘NH10’ थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में दर्शकों को डराने के बाद अनुष्का फिल्म ‘परी’ में भी दर्शकों को डराने के लिए एकदम तैयार हैं।
[jwplayer iLYMXt3C]

