बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘परी’ का नया पोस्टर मंगलवार को रिलीज किया गया। पोस्टर में आप नीली आंखों वाली अनुष्का शर्मा को एक शख्स के कंधे पर हाथ रखे देख सकते हैं। पोस्टर को पहले की तरह ही काफी डरावना बनाया गया है क्योंकि इसमें अनुष्का के हाथों का आकार सामान्य नहीं है और उनके नाखूनों से खून निकल रहा है। वह काफी गंभीर होकर सामने की तरफ देख रही हैं। क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन अनुष्का शर्मा और उनका भाई कर्णेश शर्मा कर रहे हैं।
इससे पहले अनुष्का शर्मा की फिल्म के 2 और भी पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन यह पोस्टर खास इसलिए है क्योंकि इसके साथ ही टीजर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का टीजर वीडियो बुधवार को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले क्योंकि अनुष्का की फिल्म का एक और भी टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है तो देखना यह होगा कि यह अगला टीजर किन माइनों में खास होगा। फिल्म की कहानी की बात करें तो इस बार फिल्म में अनुष्का एक भूतनी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
Sooner or later, fate shows up at your doorstep…..
Until then keep your eyes wide open and watch out for #PariTeaserTomorrow@paramspeak @OfficialCSFilms @kriarj @poojafilms pic.twitter.com/6fG8ZrR9Ry— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 6, 2018
क्लीन स्लेट फिल्म्स अनुष्का शर्मा का ही प्रोडक्शन हाउस है और यह उनके प्रोडक्शन हाउस से बन रही तीसरी फिल्म है। इससे पहले क्लीन स्लेट से 2015 में एनएच-10 और 2017 में फिल्लौरी रिलीज हो चुकी है। गौर करने की बात यह है कि इन तीनों ही फिल्मों में अनुष्का शर्मा लीड रोल में रही हैं। ‘परी’ की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 2 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी तारीख को फिल्म वीरे की वेडिंग भी रिलीज होगी।