बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में ट्विटर पर एक ट्वीट किया था, अनुपम ने लिखा- ‘कमाल है न….बेइमानी से पैसा कमाने वाले भी, ईमानदार चौकीदार ढूंढते हैं’ उनका ये ट्वीट खूब वायरल हुआ था। लेकिन अब अनुपम के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनके ही सह-कलाकार परेश रावल ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर इशारा करते हुए जवाब में लिखा- ‘पर हमारे देश के कुछ बेइमानो को ईमानदार चौकीदार पसंद नहीं है’ अनुपम के ट्वीट पर परेश रावल का जवाब आते ही फैंस ने इसे वायरल कर दिया और इस पर अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

गौरतलब है कि बॉलीवुड के ये दोनों ही दिग्गज एक्टर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय देश से जुडे़ मुद्दों पर बहुत ही बेबाकी से रखते नजर आते हैं। बता दें परेश रावल जहां भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेकर साल 2014 में चुनाव जीत कर लोकसभा के सदस्य बन चुके हैं,. तो वहीं अनुपम खेर ने खुद भले ही अब तक पॉलिटिक्स में अपना हाथ ना आजमाया हो, लेकिन उनकी वाइफ और एक्ट्रेस किरण खेर भारतीय जनता पार्टी से साल 2014-2019 तक सांसद रह चुकी हैं। अनुपम खेर के ट्वीट पर परेश रावल के जवाब ने काफी कुछ बातों को आहिस्ता से ही खोल दिया।

परेश रावल और अनुपम खेर दोनों को ही बॉलीवुड के महारथी एक्टर्स में गिना जाता है। इन दोनों की खासियत है कि फिल्म में साइड रोल होने के बाद भी ये उसे अपनी अदाकारी के दम पर हिट कराने का दम रखते हैं। वहीं लीड रोल की बात करें तो परेश रावल ने फिल्म ‘ओ माई गॉड’ में लीड रोल निभाया था, वहीं अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में लीड रोल निभाया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अनुपम खेर को फिल्म ‘वन डे’ में देखा गया था। जबकि, परेश रावल को एक बार फिर से कॉमेडी का तड़का लगाते हुए देखा जाएगा। क्योंकि, उनकी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ दर्शकों को हेरा फेरी के दोनों पार्ट की तरह जबरदस्त तरीके से हंसाने का काम करेगी।