बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे और आदिल हुसैन ने उनकी आने वाली मूवी ‘पॉर्चेड’ में न्यूड सीन किए हैं। मूवी के भारत में रिलीज होने से पहले ही उसके न्यूड सीन इंटरनेट पर वायरल हो गए। हालांकि, फिल्ममेकर्स का कहना है कि मूवी यूएस में रिलीज हो गई है तो ऐसे में किसी ने वहां से शूट करके इंटरनेट पर डाल दिए होंगे। बॉलीवुड वेबसाइट spotboye.com ने मूवी के एक्टर आदिल हुसैन से इन न्यूड सीन के बारे में बातचीत की। स्पॉटबॉय.कॉम को दिए इंटरव्यू में आदिल ने बताया कि दोनों ने कंफर्ट फील करने के लिए सेक्स सीन की शूटिंग से पहले बातचीत की थी। साथ ही बताया कि शूट से पहले सीन के लिए अच्छे से रिहर्सल की गई थी।
साथ ही आदिल ने बताया, ‘इस तरह के सेक्स सीन शूट करना ज्यादात्तर भारतियों के लिए आसान नहीं है। हम जब छोटे होते हैं तो सेक्स के बारे में बात नहीं करते। हमारे यहां पर सेक्स के बारे में बातचीत नहीं की जाती। मैं कोई अलग नहीं था। लेकिन एक एक्टर के नाते इन सीमाओं की तोड़ना अहम है। जब मैं मानव व्यवहार की कोमलता, हिंसा और क्रोध के पहलुओं को दिखा सकते हैं तो कला के लिए सेक्स सीन शूट क्यों शूट नहीं करने चाहिए।’
आदिल हुसैन असम के रहने वाले हैं। आदिल ने लाइफ ऑफ पाई के दोनों पार्ट्स सहित कई विदेशी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने अंग्रेजी, हिंदी, आसामी, बंगाली, तमिल, मराठी, मलयालम और फ्रेंच मूवी में भी एक्टिंग की है।
Read Also: ‘पॉर्चेड’ में एक्ट्रेस राधिका आप्टे का न्यूड सीन लीक, इंटरनेट पर हुआ वायरल
इंटरनेट पर लीक हुए न्यूड सीन में राधिका आप्टे न्यूड हैं और आदिल हुसैन के साथ लिपलॉक कर रही हैं। वहीं दूसरे सीन में राधिका अपनी दूसरी कॉ-स्टार तनिष्ठा चटर्जी के साथ नजर आ रही हैं। इस सीन में तनिष्ठा राधिका के कपड़े उतारते हुए दिख रही हैं। तनिष्ठा के क्रिकेटर रहे ब्रेट ली के साथ ‘बीइंग अनइंडियन’ में लव मेकिंग सामने आए थे। इसके साथ ही उनके एंग्री इंडियन गोडेस में भी लवमेकिंग सीन सामने आए थे, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने हटा दिया था। वहीं राधिका के भी पहले इस तरह के सीन सामने आ चुके हैं। राधिका आप्टे ने अनुराग कश्यप की एक शॉर्ट मूवी में काम किया था, जिसके कुछ सीन लीक हुए थे। एमएमएस के जरिए सर्कूलेट किए गए, इन क्लिप में जो महिला थी उसे राधिका आप्टे बताया गया था।
Read Also: राधिका आप्टे: खाना और ‘सेक्स’ एक बराबर!

अजय देवगन के प्रोडेक्शन के तले बन रही ‘पॉर्चेड’ का निर्देशन लीना यादव कर रही हैं। इस मूवी में सुरवीन चावला भी है। फिल्म की स्कीनिंग की टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में की गई थी। यह मूवी तीन महिलाओं की कहानी है। ये महिलाएं गुजरात के एक रिमोट गांव में रहती हैं। ये महिलाओं सदियों पुरानी परम्पराएं तोड़ देती हैं, जो कि उन्हें गुलामी में जिंदगी जीने को मजबूर करती हैं।
Read Also: राधिका आप्टे का सवाल: ‘सेक्स करने में क्या है PROBLEM?’


