बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri ) के बीच के रिश्ते और उलझते जा रहे हैं। पिछले दिनों पारस छाबड़ा ने जहां सोशल मीडिया पर लाइव आकर आकांक्षा पुरी के बारे में काफी कुछ कहा था। पारस ने आकांक्षा पर लाइमलाइट में रहने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। वहीं आकांक्षा पुरी ने अपने एक इंटरव्यू में पारस द्वारा मुझसे शादी करोगे शो में उनके नाम का बार बार जिक्र करने पर प्रोडक्शन हाउस और पारस पर कार्रवाई की बात कही थी।

इन्हीं सब बातों को लेकर पारस छाबड़ा एक बार फिर आकांक्षा के उपर अपनी भड़ास निकाली है। पारस छाबड़ा ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आकांक्षा के बारे में बोलते हुए कहा कि उसकी खुद की कोई पहचान नहीं है और वह उन्हीं के नाम से जानी जाती हैं। पारस ने आगे कहा कि वह पिछले सात महीनों से मेरा नाम घसीट रही हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। बकौल पारस, ‘पिछले 7 महीनों से मेरा नाम घसीटा जा रहा है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन अभी भी आप ऐसा कर रही हैं तो यह आप अपनी पर्सनैलिटी दिखा रही हैं क्योंकि आज उसकी अपनी कोई पहचान नहीं है और उसे केवल मेरी एक्स-गर्लफ्रेंड के रूप में जाना जाता है। ‘

पारस ने आकांक्षा पर भड़ास निकालते हुए कहा कि वह मेरे कपड़ों से लेकर जूतों तक के बारे में बोलती रहती है। उसने सलमान सर के सामने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। और मैंने उनसे गुस्से में बदतमीजी से बात की। बिग बॉस के शो में नष्ट किए गए जूते के बारे में बोलते हुए पारस ने आगे कहा, ‘आकांक्षा ने यह भी कहा जो महंगे जूते मैंने पहने थे वो उन्होंने मुझे दिए थे, जबकि वे मेरी खुद की कमाई के थे।’

पारस ने आगे बताया, आकांक्षा दुनिया दुनिया के सामने यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि मेरे पास पैसे नहीं हैं और मैं उसके पैसों पर जी रहा हूं। पिछले कुछ सालों में मैंने 7 टीवी शोज में काम किया है। वह यह कहना चाह रही है कि मैंने उनसे कोई पैसे नहीं कमाए।