बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज कपूर का आज 67वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ आम लोग भी उन्हें खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। पंकज कपूर को अकसर उनके परिवार के साथ देखा जाता है। यूं तो एक्ट्रेस नीलिमा अजीम के साथ तलाक होने के बाद पंकज कपूर अपने बेटे शाहिद कपूर से अलग हो गए थे। लेकिन अब दोनों के बीच स्थिति सामान्य है, साथ ही दोनों अकसर एक-दूसरे के साथ भी नजर आते हैं। बेटे से इतर पंकज कपूर की बॉन्डिंग उनकी बहू मीरा राजपूत के साथ भी काफी अच्छी है। लेकिन अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह मीरा राजपूत को ‘बहू’ कहने में असहज महसूस करते हैं।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिये इंटरव्यू में पंकज कपूर ने अपनी बहू मीरा राजपूत के बारे में बताया था कि वह उन्हें अपनी बेटी मानते हैं। खास बात तो यह है कि मीरा राजपूत भी पंकज कपूर को ‘बेस्टेस्ट बाबा’ कहकर बुलाती हैं और कई बार उनके लिए स्पेशल डिश भी बनाती हैं।
पंकज कपूर ने इंटरव्यू के दौरान अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे बच्चे वह सब कर सकते हैं, जो भी वह करना चाहते हैं। जब बात यह ‘बहू’ वाले वर्ग की आ जाती है तो मैं इस शब्द को प्रयोग करने में थोड़ा असहज महसूस करता हूं। क्योंकि मैं मीरा को अपनी बेटी मानता हूं और बेटी की तरह ही उनके साथ व्यवहार करता हूं।
पंकज कपूर ने मीरा राजपूत के बारे में आगे कहा, “वह मेरे लिए एक बच्ची है। तो मैं उसके लिए किसी भी तरह की मुश्किलें क्यों बनाऊं। मेरे लिए वह वो सभी चीजें कर सकती हैं, जो वह करना चाहती हैं। मैं हमेशा उनका समर्थन करने के लिए तैयार हूं।” बता दें कि पंकज कपूर ने कहा था कि जब भी उनकी बहू बॉलीवुड में कदम रखना चाहेंगी, वह उनका पूरा समर्थन करेंगे।
बता दें कि पंकज कपूर के अलावा शाहिद कपूर की मम्मी नीलिमा अजीम के साथ भी मीरा राजपूत के रिश्ते काफी अच्छे हैं। खुद नीलिमा अजीम ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैं मीरा को बहुत प्यार करती हूं। वो मेरी दोस्त की तरह है और मुझे उनके साथ वक्त बिताना भी पसंद है। हमें एक-दूसरे का साथ मिला हुआ है। वह ऐसी शख्स है, जो लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती।”

