एक्टर हर्षवर्धन राणे डेब्यू फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे। अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘पलटन’ रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। ‘पलटन’ की रिलीज डेट नजदीक होने के कारण फिल्म के स्टार्स प्रमोशन में जुट गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हर्षवर्धन ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पहली मुलाकात जॉन अब्राहम से कब हुई थी।

हर्षवर्धन ने कहा, ”साल 2014 में मैं एक मोटर बाइक राइड ब्रान्ड के लिए बतौर डिलीवरी बॉय काम करता था। एक बार मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा कि एक हेलमेट की तुरंत डिलीवरी हयात रेजेंसी में करनी है। जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे पता चला कि यह जॉन अब्राहम का घर है।” हर्षवर्धन ने बताया कि उस वक्त वह काफी नर्वस हो रहे थे। आज कई सालों के बाद वे दोनों अच्छे दोस्त हैं और एक साथ बाइक राइडिंग के लिए जाते हैं। रूचिकर बात यह है कि जॉन अब्राहम ने ही हर्षवर्धन राणे को फिल्म ‘पलटन’ के लिए ट्रेनिंग दी है।

ऐसा लगता है कि हर्षवर्धन फिल्म के निर्देशक जेपी दत्ता को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने तीन अपकमिंग फिल्मों को भी साइन कर लिया है। पलटन की कहानी साल 1967 के इंडो-चाइना युद्ध पर आधारित है। जहां भारत की नाथू ला सेना ने सिक्किम में चीनी सेना से लड़ाई की थी। फिल्म में हर्षवर्धन के अलावा जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी और सिद्धांत कपूर जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/