पाकिस्तान के एक व्लॉगर नासिर खान ने कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में जानने के बाद म्यूजिक फैन्स हैरान परेशान हो सकते हैं। दरअसल नासिर ने लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर को चैलेंज किया है। नासिर का दावा है कि वह लता से बेहतर गाते हैं। अगर आप वीडियो देखेंगे तो समझ पाएंगे कि नासिर ने भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के एवरग्रीन गाने की किस तरह बैंड बजाई है।
नासिर ने लता का गाना ‘लग जा गले’ गाने की कोशिश की। हम इसे कोशिश इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि इसे कोशिश ही कहा जाए तो ही बेहतर होगा। इसे गाने की कैटेगरी में तो बिल्कुल भी नहीं रखा जा सकता। नासिर ने गाना तो शुरू किया लेकिन लिरिक्स के मामले में वो बिल्कुल ही फेल रहे। उन्हें गाने के बोल तक याद नहीं थे। लेकिन अपने गाने के जरिए लता को चैलेंज करने में वह पूरे कॉन्फिडेंट दिखे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह उनकी इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उनकी आवाज दूर तक पहुंच सके।