अभिनेत्री रीना रॉय ने जब पाकिस्तानी मोहसिन खान से शादी की तब वो अपने करियर के पीक पर थीं। उनकी अचानक शादी और फिर देश छोड़ पाकिस्तान जाने को लेकर खूब बातें हुईं। हालांकि उन्होंने जिस शादी के लिए अपने करियर को छोड़ा वो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। रीना रॉय को मोहसिन ने तलाक दे दिया और उसके बाद उन्होंने दो बार शादियां की।

रीना को तलाक देकर मोहसिन ने जो दूसरी शादी की, वो भी नहीं चल पाई और फिर उन्होंने तीसरी शादी की। मोहसिन ने जब तीसरी शादी की थी तब रीना रॉय ने उस पर अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि मोहसिन के लिए उनके दिल में किसी तरह का कोई मैल नहीं है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मोहसिन के खिलाफ़ मेरे मन में कुछ नहीं है। वो अच्छे आदमी हैं। मेरे बाद उन्होंने दो शादियां की। उनकी तीसरी पत्नी अच्छे से उनका ख्याल रखतीं हैं। वो सनम के साथ हर रोज़ बात करते हैं और सनम भी उनसे बात करती है।’

बता दें, रीना रॉय को मोहसिन से शादी के बाद एक बेटी हुई थी जिसका नाम मोहसिन ने जन्नत रखा था। बेटी के जन्म के बाद ही दोनों में खटपट शुरू हुई और मोहसिन ने रीना को तलाक दे दिया था। जन्नत की कस्टडी मोहसिन ने अपने पास रखी। रीना चाहतीं थीं कि बेटी उनके पास रहे लेकिन मोहसिन के इनकार के बाद उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाया और शत्रुघ्न सिन्हा की मदद से उन्हें अपनी बेटी वापस मिली थी।

 

रीना रॉय ने बेटी के भारत आने के बाद उसका नाम बदलकर जन्नत से सनम कर दिया था। शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की बात करें तो, दोनों जब साथ काम करते थे, तब उनके प्यार के किस्से चर्चा में थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की शादी पूनम से हो गई।

शत्रुघ्न सिन्हा से अलग होने के बाद रीना रॉय मोहसिन खान से लंदन में मिलीं और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। रीना ने साल 1983 में मोहसिन खान से शादी कर ली थी।