Padmavati Movie Trailer: संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में दीपिका, शाहिद और रणवीर का लुक कैसा होगा यह तो पहले ही सामने आ गया था लेकिन अब ट्रेलर देखकर आप फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग कराने का विचार जरूर करेंगे। फिल्म में शाहिद कपूर का लुक जहां काफी चार्मिंग है वहीं रणवीर सिंह का खतरनाक विलेन लुक आपकी धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है।

फिल्म के 3 मिनट 9 सेकेंड के ट्रेलर में महज दो ही डायलॉग्स हैं। पहला डायलॉग शाहिद कपूर बोलते हैं और दूसरा दीपिका पादुकोण। दोनों ही डायलॉग्स में राजपूतों की आन-बान और शान का बखान किया गया है। फिल्म की शूटिंग के लिए कितने विशाल सेट और डेकोरेशन यूज हुए हैं ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है। जयपुर के किलों के बीच भव्य सजावट में शाहिद कपूर (राजा रावल रतन सिंह) और दीपिका पादुकोण (रानी पद्मिनी) का रोमांस दिखाया गया है। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह को कोई भी डायलॉग बोलते नहीं दिखाया गया है लेकिन बावजूद इसके वह अपने लुक से ही काफी कुछ कह जाते हैं।

संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रानी पद्मिनी को गलत ढंग से पेश किए जाने को लेकर काफी ज्यादा विवादों में रही थी। हालांकि ट्रेलर में इस तरह का कुछ भी देखने को नहीं मिला है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर वायकॉम 18 नेटवर्क के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि फिल्म में आपको भूमि स्टार अदिति राव हैदरी व जिम सर्ब भी नजर आएंगे।

Watch Padmavati Official Trailer here:

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को ठीक 1 बजकर 3 मिनट पर लॉन्च कर दिया गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि संजय लीला भंसाली एक ऐसे निर्देशक हैं जो अपने परफेक्शन और हर एक चीज में बारीकी लाने के लिए जाने जाते हैं। 1:03pm के वक्त को यदि आप 24hrs वाले फॉर्मेट में बदलें तो यह 13:03 होता है। और क्या आपको मालूम हो कि शाहिद कपूर के किरदार महाराजा रावल रतन सिंह और रणवीर सिंह के किरदार अलाउद्दीन खिलजी के बीच वास्तविक युद्ध 1303 AD में ही लड़ा गया था। तो अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली हर चीज को लेकर कितना ज्यादा ध्यान रखते हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/