फिल्म ‘पद्मावत’ अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। 25 तारीख को संजय लीला भंसाली की ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। जहां एक तरफ करणी सेना इस फिल्म के विरोध में तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं। दूसरी तरफ, इस फिल्म के दर्शकों पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। फिल्म की एडवान्स बुकिंग जारी है। मल्टीप्लेक्स में फिल्म की टिकटों के रेट आसमान छू रहे हैं।

फिल्म की प्रीमियम टिकट 2200 रुपए और स्पेशल प्रीमियर की टिकट के रेट 2400 रुपए हैं। टिकट इतने महंगे होने के बावजूद भी लोग फिल्म देखने के लिए एड्वांस बुकिंग करा रहे हैं। वहीं बड़े पर्दे के सितारे भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणवीर दीपिका और शाहिद को ट्विटर पर टैग करते हुए कई बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रति अपनी जिज्ञासा का भाव प्रकट किया है। वहीं इन स्टार्स ने कहा है कि वह इस फिल्म को देखने के लिए काफी उतावले हैं। जानिए किस स्टार ने क्या कहा..

हाथों में हाथ डाले ‘पद्मावत’ स्क्रीनिंग पर पहुंचे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

जोर लगा के हइशा, टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों में लीड रोल प्ले करने वाली भूमि पेडनेकर ने रणवीर सिंह को ट्वीट कर फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। भूमि अपने ट्वीट में कहती हैं, ‘ओह माय गॉड रणवीर सारे ‘पद्मावत’ पर रिव्यूज और कमेंट्स पढ़ने के बाद मैं फिल्म देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं। पद्मावत देखने की जरूरत है। हम पहले से ही जानते हैं ये जबरदस्त होगी। यह हमारे सिनेमा को बदल कर रख देगी। संजय सर आपके जैसा कोई भी नहीं है। दीपिका तुम सच में रानी हो। शाहिद कपूर…। ‘

https://twitter.com/psbhumi/status/955996131334475776

दीया मिर्जा लिखती हैं, ‘+100000000000000 के हिसाब से पद्मावत को सपोर्ट। आपकी टीम को बहुत सारी शक्ति मिले। आप लोगों ने दिल जीत लिए हैं। दीपिका, रणवीर और शाहिद #संजयलीलाभंसालीप्रोडक्शन #पद्मावत ‘

कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी लिखते हैं, ‘पद्मावत के साथ ये हो क्या रहा है। कहां कई हमारे देश की स्वतंत्रता। यह मजाक नहीं है। आशा करता हूं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दे। मैं देखने जाऊंगा। वह भी पहले दिन।’