फिल्म ‘पद्मावत’ अपने पहले दिन से ही सुर्खियों में बनी हुई है। पहले करणी सेना ने संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का विरोध किया। जैसे-तैसे फिल्म रिलीज हुई लेकिन तब भी लगातार फिल्म को राजपूत करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं रिलीज के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का ओपन लेटर सामने आ गया। स्वरा भास्कर द्वारा ये ओपन लेटर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए था। स्वरा ने अपने लेटर में फिल्म में दर्शाए गए ‘जौहर और सती’ दृश्य पर आपत्ति दर्ज कराई थी।

इस दौरान स्वरा ने लिखा कि वह यह देख खुद को मात्र योनि महसूस कर रही हैं। स्वरा के इस ओपन लेटर के सामने आने के बाद पद्मावत स्टार शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण ने भी स्वरा को जवाब दिया था। वहीं निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी इस संबंध में जवाब देते हुए ‘फिल्म में जौहर क्या है’ यह बताया था।

संजय लीला भंसाली ने दिया स्वरा भास्कर के ओपन लेटर का जवाब, बताया क्या है ‘जौहर’

हाल ही में ‘फुकरे रिटर्न्स’ एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी स्वरा भास्कर के लेटर के संबंध में कुछ कहा है। जूम की रिपोर्ट के अनुसार, ऋचा कहती हैं कि वह नफरत को सह नहीं सकतीं और न हीं उसे रोक सकती हैं। दुनिया नफरत और गुस्से से भरी हुई है। दुनिया प्यार और शांति चाहती है। इसको लेकर ऋचा कहती हैं, ‘मैं यह सब कंट्रोल नहीं कर सकती। मैं सिर्फ लोगों को ब्लॉक कर देती हूं, जो लोग मुझे तकलीफ पहुंचाते हैं।’

पद्मावत: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को लताड़ा, लिखा- वजाइना से आगे भी है औरतों की जिंदगी

ऋचा आगे कहती हैं, ‘मेरे दोस्त कहते हैं कि क्या, क्यों आखिर क्यों पंगा लेना।’ ऋचा आगे कहती हैं कि स्वरा गालियों के लिए तैयार हैं, स्वरा को जो लगा वह उन्होंने बोला इसके बाद बहुत सारे हेटर्स उन्हें कुछ न कुछ कहने लगे। बाद में उन्होंने हिंदी में भी लिखा था ‘आप हिंदी में गाली दे सकते हैं।’ यह सब उनका नजरिया है जो उन्होंने कहा। जो फिल्म में डायरेक्टर ने बनाया यह उनका अधिकार है, वहीं स्वरा ने इस फिल्म को देखने के बाद अपना नजरिया जगजाहिर किया है।’

PHOTOS: अब अक्षय ने पोस्ट की सैनिटरी पैड के साथ तस्वीर, दीपिका-विराट कोहली को दिया चैलेंज

https://www.jansatta.com/entertainment/