OTT Releases This Week: इस वीकेंड कई बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते Netflix, Disney Plus Hotstar, ZEE5, Prime Video, Jio Cinema पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलने वाली हैं। इस हफ्ते जहां एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ‘दहाड़’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करती नज़र आएंगी, वहीं वेब शो ताज 2 की वापसी होगी। सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा भी इसी वीकेंड रिलीज होने वाली है। आइए देखते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट।

दहाड़ Dahaad

सोनाक्षी सिन्हा नई हिंदी वेब सीरीज ‘दहाड़’ के साथ ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा शो में विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह भी हैं। इस वेब शो में, सोनाक्षी सिन्हा एक सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो एक मर्डर केस को सुलझाने की कोशिश करेंगी। इस शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 12 मई 2023 से स्ट्रीम कर सकते हैं।

ताज – 2 Taj – Reign of Revenge

Taj: Divided by Blood की सफलता के बाद, वेब सीरीज Taj – Reign of Revenge रिलीज होने के लिए तैयार है। यह शो पहले सीज़न के अंत के 15 साल बाद शुरू होगी। नई किस्त में सलीम (आशिम गुलाटी) के मुगल साम्राज्य के निर्वासित दुश्मन होने से लेकर अगला बादशाह बनने की कोशिश में खून और बदला लेने तक की यात्रा को दर्शाती है। आठ भाग वाले इस शो में नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र, संध्या मृदुल, ज़रीना वहाब और राहुल बोस जैसे सितारे नजर आएंगे। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर 12 मई, 2023 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन विभु पुरी ने किया है।

विक्रम वेधा Vikram Vedha

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म थियेटर में रिलीज के 7 महीने बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म इसी नाम की तमिल मूवी की हिंदी रीमेक है। फिल्म रिलीज हुई थी तब इसे समीक्षकों से अच्छे रिव्यू मिले थे, अब जिन लोगों ने यह फिल्म हॉल में नहीं देखी थी उन्हें बेसब्री से इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज का इंतजार है। पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर 12 मई 2023 को रिलीज होगी।