Oscars 2026: 98वीं अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर की घड़ी करीब आ रही है। भारतीय सिनेमा ने फिर से दुनिया के सबसे बड़े फिल्म मंच पर अपनी पहचान बनाई है। इस साल दो शानदार भारतीय फिल्में ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ बेस्ट पिक्चर श्रेणी के लिए योग्य फिल्मों की लंबी सूची में शामिल हो गई हैं।
इस साल कुल 317 फीचर फिल्में ऑस्कर के लिए पात्र हैं, जिनमें से 201 को बेस्ट फिल्म की लिस्ट में जगह मिली है। इन दोनों भारतीय फिल्मों ने भी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
फिल्में ऑस्कर की इस लिस्ट में तब आती हैं जब वे कुछ कड़े नियम पूरे करती हैं:
- सबसे पहले, फिल्म को 2025 में अमेरिका के टॉप 50 बाजारों में कम से कम 10 जगहों पर थिएटर में रिलीज़ होना जरूरी है, और वहां कम से कम 7 दिन लगातार चलनी चाहिए।
- फिल्म के निर्माता एक खास फॉर्म भरते हैं, जिसे Academy Representation and Inclusion Standards (RAISE) कहते हैं। यह फॉर्म यह सुनिश्चित करता है कि फिल्म में समाज के हर वर्ग का सम्मान हो, विविधता और समावेशन को ध्यान में रखा गया हो।
- इसके लिए चार मानक बनाए गए हैं, जिनमें से कम से कम दो मानकों को पूरा करना अनिवार्य होता है। इनमें शामिल हैं – ऑन-स्क्रीन किरदारों में विविधता, फिल्म टीम में विभिन्न समुदाय के लोगों का होना, और फिल्म निर्माण के दौरान समावेशन का ध्यान रखना।
The Raja Saab review: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ हुई रिलीज़, यहां पढ़ें पब्लिक रिएक्शन
22 जनवरी 2026 को ऑस्कर के नामांकन की घोषणा होगी और उसमें से किसी एक को ऑस्कर मिलेगा। अगर ये दोनों फिल्में नामित होती हैं, तो यह भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
कांतारा: चैप्टर 1
यह फिल्म 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा’ की कहानी से पहले की है। यह तुळुनाडु की दैवी पूजा और चौथी सदी के कदम्ब वंश की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ऋषभ शेट्टी ने उस रक्षक की भूमिका निभाई है, जो कांतारा के जंगल और आदिवासी समुदाय की रक्षा करता है।
तन्वी द ग्रेट
यह फिल्म अनुपम खेर द्वारा निर्देशित है। इसमें शुभांगी ‘तन्वी रैना’ का किरदार निभा रही हैं- एक ऑटिज़्म से प्रभावित लड़की, जो अपने पिता की भारतीय सेना सेवा से प्रेरित होकर खुद सेना में जाने का सपना देखती है। फिल्म में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण टक्कर भी हैं।
