Oscars 2018 Live Streaming in India: हॉलीवुड की सबसे बड़ी अवॉर्ड नाइट के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 90वां एकेडमी अवॉर्ड आज रात आयोजित हो रहा है। दुनिया के कुछ सबसे बड़े निर्देशक अपनी फिल्मों और कलाकारों के साथ इस आयोजन में पहुंचना शुरू हो गए है और यहां फिल्म जगत के कुछ सबसे हुनरमंद लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही फैन्स भी इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि क्या उनके पसंदीदा कलाकार को ऑस्कर अवॉर्ड मिलेगा या नहीं।
कार्यक्रम अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जा रहा है। अमेरिका में इसे टीवी चैनल ABC पर रात 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा और भारत में इसे सोमवार सुबह 5.30 बजे से प्रसारित किया जाएगा। आप अपना पसंदीदा अवॉर्ड शो मिस नहीं करें इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि आप यह अवॉर्ड नाइट कहां-कहां पर देख सकते हैं। इसे स्टार मूवीज, स्टार मूवीज एचडी, स्टार मूवीज प्रीमियर एचडी पर प्रसारित किया जाएगा।
यदि आप कहीं ऐसी जगह पर हैं जहां आपके पास टेलीविजन उपलब्ध नहीं है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि ऐसी स्थिति में आपको करना सिर्फ इतना सा है कि अपने स्मार्टफोन में हॉटस्टार एप्लीकेशन इस्टॉल करनी है। प्रीमियम मेंबर्स इस शो को लाइव देख सकते हैं। इस बार फिर से आपको जिम्मी किम्मेल शो के होस्ट के तौर पर नजर आएंगे। रेड कार्पेट इवेंट शो शुरू होने से तकरीबन एक घंटे पहले शुरू कर दिया जाएगा। तो अब क्योंकि आपको पता है कि शो कहां-कहां और कब देखा जा सकता है तो मनोरंजन जगत के इस सबसे बड़े इवेंट को मिस ना करें।
