सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। केवल तीन दिनों में इसकी कमाई 100 करोड़ से ऊपर हो चुकी है। जिसके साथ ही यह फिल्म ने ट्यूबलाइट, सुल्तान और बजरंगी भाईजान को काफी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म जिस तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उससे साफ है कि यह इस हफ्ते 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म की कमाई के आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
तरण ने लिखा- टाइगर जिंदा है सलमान खान की 12वीं ऐसी फिल्म बन गई है जो 100 करोड़ के क्लब में पहुंची है। यह किसी एक्टर द्वारा सबसे ज्यादा संख्या है। उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान (320.34 करोड़) और सुल्तान (300.45 करोड़) हैं। अपने दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा- टाइगर जिंदा है ने तीसरे दिन खलबली मचा दी है। पूर्व-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण हर जगह बेहतरीन बढ़ोत्तरी। यह तूफान बना रही है। शुक्रवार को फिल्म ने 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़ और रविवार को 45.53 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके अलावा सोमवार को फिल्म ने 36.54 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ ही अब तक इसका कुल कलेक्शन 151.47 करोड़ रुपए हो चुका है।
#TigerZindaHai is setting NEW BENCHMARKS… Does PHENOMENAL biz on Mon [#Christmas]… Crosses ₹ 150 cr on Day 4… Is UNSTOPPABLE… Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr. Total: ₹ 151.47 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2017
#TigerZindaHai #TZH is Salman Khan’s 12th film to cross ₹ 100 cr mark… The HIGHEST by any actor…
Highest grosser: #BajrangiBhaijaan [₹ 320.34 cr]
Two films in ₹ 300 cr Club: #BajrangiBhaijaan [₹ 320.34 cr] and #Sultan [₹ 300.45 cr]
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 25, 2017
#TigerZindaHai is SENSATIONAL on Day 3… East-West-North-South, the biz witnesses REMARKABLE growth… Metros and beyond metros, plexes and single screens – it’s creating HAVOC… Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr. Total: ₹ 114.93 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 25, 2017
तरण आदर्श ने फिल्म को साढ़े चार स्टार दिए थे। पहले ही अंदाजे लगाए जा चुके थे कि फिल्म अपने चौथे दिन में 150 करोड़ रुपए कलेक्ट करने में कामयाब होगा। जी हां, ट्रेड एनेलिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था, फिल्म अपने चौथे दिन में 150 करोड़ कमाने में कामयाब हो सकती है।
#TigerZindaHai goes past #150Crore in just 4 days!
Yes, you heard it right!
Set to be a BLOCKBUSTER! @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif @aliabbaszafar @yrf
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) December 25, 2017
फिल्म 2013 में आई कबीर खान की एक था टाइगर का सीक्वल है। इस फिल्म के जरिए पांच साल बाद सलमान और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर वापस आई है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर नए रिकॉर्ड बनाने के लिए एकदम तैयार है। कहानी भारतीय रॉ एजेंट टाइगर और पाकिस्तानी आईएसएसआई एजेंट जोया के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
