बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी की आगामी फिल्म वन नाइट स्टैंड का दूसरा गाना ‘इजाजत’ रिलीज हो गया है। हमेशा से कामुक और हॉट अदाओं के जरिए फैंस को दीवाना करने वाला सनी लियोनी इस सॉन्ग में भी बेहद बोल्ड अंदाज में दिख रहीं है।
गाने में सनी के साथ एक्टर तनुज विरवानी है। अर्जित सिंह और मीत ब्रदर्स की आवाज में गाए गए सॉन्ग को मीत ब्रदर्स म्यूजिक कंपोज किया है। जबकि गाने के बोल शब्बीर ने लिखे हैं।
देखें वीडियो
बता दें कि यह फिल्म भवानी अय्यर द्वारा लिखी गई है और जैसमीन डिसूजा द्वारा डायरेक्टिड है। इसमें सनी लियोनी और तनुज विरवानी मेन रोल निभा रहे हैं। फिल्म 22 अप्रेल 2016 को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी।

