हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार ओम पुरी का आज जन्मदिन है। 18 अक्टूबर को पैदा हुए ओम पुरी की पहचान एक बेहतरीन कैरेक्टर एक्टर के तौर पर थी। 200 से अधिक फिल्मों में काम करने और हर फिल्म में बिना किसी ऑडिशन के रोल पाने वाले ओम पुरी कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें बॉलीवुड में आर्ट फिल्मों को मशहूर करने के लिए भी जाना जाता है। हालांकि उनके साथ कई विवाद भी जुड़े रहे। उन्होंने 14 साल की उम्र में अपनी नौकरानी के साथ सेक्स किया था जिसका खुलासा उनकी पत्नी ने ओम पुरी की बायोग्राफी में किया था।
हालांकि ओमपुरी इस खुलासे से बेहद आहत थे। ओम पुरी ने कहा था कि ‘मेरी पत्नी ने मेरी ज़िंदगी के एक महत्वपूर्ण और पवित्र हिस्से को सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने का ज़रिया बना लिया है। मैंने अपनी ज़िंदगी के इन डार्क सीक्रेट्स को अपनी पत्नी के साथ शेयर किया था, जैसा हर मर्द करता है। अगर उसे इस बात को पब्लिक करना ही था तो कम से कम उसे इन अनुभवों को लेकर सतर्कता बरतनी थी क्योंकि ये अनुभव मेरी ज़िंदगी के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से रहे हैं। वो इन्हें सनसनीखेज बनाकर लोगों के सामने परोसना चाहती हैं जो मैं होने नहीं दूंगा।’
एक और महिला लक्ष्मी के बारे में बात करते हुए ओम ने कहा था कि ‘नंदिता जिस महिला के बारे में ओछे तरीके से लिख रही हैं, उसने मुझे और मेरे भाई को पाला पोसा था। वो एक बेहतरीन महिला था और हमारे बीच में जो कुछ भी था वो बेहद खूबसूरत और पवित्र था। उसने हमें बेपनाह प्यार दिया और किसी भी चीज़ की ख्वाहिश नहीं रखी। मुझे समझ नहीं आता कि मेरे खूबसूरत रिश्तों को मसालेदार तरीके से परोसने की क्या जरूरत है।’
ओम ने कहा कि ‘मुझे पता लगा था कि अपराजिता कृष्णा नाम की एक महिला मेरी बायोग्राफी लिख रही हैं। जब नंदिता ने मेरी बायोग्राफी लिखने की इच्छा जताई तो मैं उसे रोक नहीं पाया क्योंकि वो मेरी पत्नी है लेकिन वो ये भूल गई कि वो कौन हैं।’ इस पर नंदिता ने कहा था कि ‘ओम बेहद नाराज़ हैं। ओम को लगता है कि उनकी नौकरानियों के साथ संबंधों के चलते उनकी तुलना शाइनी आहूजा से की जाने लगेगी। अब हालात ये हैं कि मेरे पति मुझसे नाराज़ हैं, मेरे पब्लिशर्स मुझसे दुखी हैं और मैं भी काफी दुखी हूं।’