भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी से पैदा हुआ विवाद अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब उनके साथी कलाकार ओम पुरी ने शाह पर निशाना साधा है। Rediff.com ने अपनी रिपोर्ट में पुरी के हवाले से लिखा है, ‘मैं हैरान हूं कि शाह ने राजेश खन्ना को कमजोर अभिनेता क्यों बताया? क्या उन्होंने खन्ना की फिल्में देखी हैं? मुझे उनकी मूवी आखिरी खाट और बहारों के सपने याद है। ये कोई कमर्शियल मूवीज नहीं थीं। इसके बाद मैं उनकी हिट मूवी आनंद और अमर प्रेम याद करता हूं। मैं नहीं सोचता कि मैं और नसीर वह सफलता पाने के लिए सपना भी देख सकते हैं जो राजेश खन्ना को मिली।’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘एक अभिनेता दूसरे का काम कैसे जांच सकता है, विशेषकर जब कोई जिंदा ना हो। नसीर ने सलकालीन अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन के लिए कोई बयान क्यों नहीं दिया? ये अभिनेता अपने बारे में बोल सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से राजेश खन्ना नहीं बोल सकते।

बता दें, नसीरुद्दीन शाह ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सुपरस्टार राजेश खन्ना को ‘कमजोर अभिनेता’ बताया था। शाह ने राजेश खन्ना को कमजोर अभिनेता बताते हुए कहा, ‘राजेश खन्ना की वजह से हिंदी फिल्मों के स्तर में गिरावट आई और साधारण सी फिल्‍में बनने लगीं।’ इसके बाद राजेश खन्ना की बेटी टि्वंकल खन्ना ने टि्वटर के जरिए शाह पर निशाना साधा था।

Read Also: नसीरुद्दीन ने राजेश खन्ना को बताया ‘घटिया एक्टर’, बेटी ट्विंकल खन्ना ने ऐसे दिया जवाब

ट्विंकल ने लिखा था, ‘सर अगर आप किसी जीवित इंसान की इज्‍जत नहीं कर सकते तो कम से कम किसी मृत व्‍यक्ति की बेइज्‍जती तो न करें जो आपको जवाब भी नहीं दे सकता।’ साथ ही दूसरे ट्वीट में खन्ना ने लिखा, ‘शाह की वास्‍तविकता का सम्‍मान करती हूं। मेरे पिता ऐसे शख्‍स थे जिन्‍हें सिनेमा से प्‍यार था और उन्‍होंने आनंद, अमर प्रेम, कटी पतंग जैसी फिल्‍में की थीं। आपके प्‍यार के लिए आप सब का शुक्रिया।’

Read Also: राजेश खन्‍ना को खराब एक्‍टर बताने वाले नसीरुद्दीन शाह ने मांगी माफी, मगर शांत नहीं हुईं ट्विंकल

हालांकि, शाह ने बाद में अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी। शाह ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद राजेश खन्‍ना पर हमला करना नहीं था। उन्‍होंने यह कहते हुए माफी मांगी कि वह सिर्फ हिंदी सिनेमा के एक काल पर बात कर रहे थे।

Read Also: नसीरुद्दीन शाह को ट्विंकल खन्‍ना ने नहीं किया माफ, लिखा- शांत रहें, पोकेमॉन खेलें