October: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की फिल्म October का सोमवार को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट नई एक्ट्रेस बनिता संधू हैं। इस फिल्म के अब तक दो पोस्टर रिलीज किए गए थे। पहले पोस्टर में वरुण दिखाई दिए थे। पोस्टर में वरुण गहरी सोच में डूबे आसमान की तरफ देख रहे हैं। वहीं, दूसरे पोस्टर में वरुण और बनिता हरियाली के बीच बैठे नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में एक ऐसे प्यार का अहसास झलकता है जो पहले उन्होंने कभी महसूस नहीं किया था। लेकिन अचानक एक दिन इस प्यार का अहसास होता है।

वरुण एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं, जिसे नहीं पता कि जहां वह काम करता है, वहां कोई है जो उसे चाहता है। इस बारे में उसे तब पता चलता है, जब वह अपने दोस्तों से सुनता है कि वह लड़की उसके बारे में पूछ रही थी। वहीं, इस बीच उस लड़की के साथ एक हादसा हो जाता है, जिससे कि वह कॉमा में चली जाती है। आगे क्या होता है। देखें ट्रेलर:-

बता  दें, शूजित सरकार द्वारा निर्देशित ये फिल्म 13 अप्रैल को सिनमाघरों में आ रही है। फिल्म अक्टूबर राइजिंग सन फिल्म एंड कीनो वर्क के प्रोडक्शन में बनी है। फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। इल फिल्म के ट्रेलर के जारी होने के 15 मिनट बाद ही 1,342 लाइक मिल चुके हैं। वहीं, ट्रेलर को 4000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।