‘October’ Movie Collection Day 4: वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। बावजूद इसके फिल्म की कमाई बेशक धीमी गति से लेकिन ठीक-ठाक चल रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में 5.04 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से कम कमाई की। स्टूडेंट ऑफ द इयर और जुड़वा 2 जैसी फिल्मों के एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ को लेकर अंदाजे लगाए जा रहे थे कि फिल्म अपने पहले दिन में 7 करोड़ रुपए की कमाई तो कर ही लेगी। लेकिन पहले दिन ही फिल्म का कलेक्शन कमजोर रहा। वहीं शनिवार और रविवार को फिल्म ने थिएटर्स पर अच्छा प्रदर्शन किया। वीकेंड होने के चलते काफी दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे। इसके चलते फिल्म ने शनिवार यानी दूसरे दिन 7.47 करोड़ और रविवार यानी तीसरे दिन 7.74 करोड़ रुपए कमाए। इसके चलते अब तक वरुण धवन की फिल्म ने टोटस 20.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से ‘अक्टूबर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया। तरण आदर्श ने आंकड़ों को जारी करते हुए लिखा, ‘शुक्रवार की धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई की। फिल्म ने शुक्रवार को 5.04 करोड़ रुपए, शनिवार को 7.74 करोड़ रुपए और रविवार को 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म अब तक टोटल-20.25 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।’

बता दें, फिल्म ‘अक्टूबर’ में वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस बनिता संधू हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में वरुण एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो नहीं जानते कि कोई लड़की उस लड़के को बेहद पसंद करती है। उसे इस बारे में तब अहसास होता है जब एक दिन अचानक वह लड़की कहीं लापता हो जाती है। उसे इस प्यार का अहसास तब होता है जब उस लड़के को पता चलता है कि वह लड़की उसके बारे में पूछ रही थी। यह एक अनकहे प्यार की कहानी है- ‘अक्टूबर’।

https://www.jansatta.com/entertainment/