बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ 13 अप्रैल यानी की शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री बनीता संधू और गीतांजलि राव स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। शूजीत सरकार ने पहली बार लीक से हटकर फिल्म का निर्माण किया है, इसके पहले ‘विकी डोनर’, ‘मद्रास कैफे’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों का भी निर्माण कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से फिल्मी जगत में कदम रखने वाले अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ओपनिंग डे पर 10 रुपए का बिजनेस कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि यदि फिल्म 7-8 करोड़ रुपए की भी कमाई करने में सफल हो जाती है तो फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत मानी जाएगी। कोईमोई डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर सकती है। फिल्म की कहानी लव एंगल पर आधारित है। फिल्म में वरुण धवन के करिदार की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन ने डैनी यानी की दानिश का रोल निभाया है। इसके साथ ही फिल्म में बनीता संधू ने शिवली का रोल तो वहीं मंजीत ने साहिल वडोलिया का किरदार अदा किया है। फिल्म में शिवली और डैनी दोनों ही होटल मैनेजमेंट ट्रेनी की भूमिका में हैं। इस दौरान शिवली के साथ एक हादसा हो जाता है और यही से फिल्म में ट्विस्ट आता है।

वरुण धवन बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, वरुण ने ‘तू मेरा हीरो’, ‘जुड़वा-2’, ‘बदलापुर’, ‘एबीसीडी-2’ और ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि फिल्म में डैनी का रोल अदा करने के लिए वरुण ने खूब मेहनत की है। फिल्म के लिए वरुण ने फोन से भी दूरी बना ली थी।