‘जुड़वा 2’ के सुपरहिट होने के बाद अब वरुण धवन न्यूकमर बनीता संधू के साथ फिल्म ‘अक्टूबर’ में नजर आने वाले हैं। सुजीत सरकार की ये फिल्म दिल्ली की एक कपल की लव स्टोरी है जो जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई है। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। ‘अक्टूबर’ की आखिरी शूटिंग मनाली में खत्म हुई है, इसके चलते सेट से वरुण और बनीता की तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें मनाली लोकेशन की हैं।
वरुण तस्वीर में जैकिट और ब्लू जींस पहने हुए हैं, वहीं उन्होंने ब्राउन कलर के शूज पहने हुए हैं। वरुण के साथ तस्वीर में एक कुत्ता भी नजर आ रहा है। दूसरी तरफ बनीता भी तस्वीर में ब्लैक जैकिट और लाइट ब्लू डैनिम पहने दिख रही हैं। बनीता के साथ भी एक कुत्ता नजर आ रहा है। एक तस्वीर में वरुण एक बुजुर्ग के साथ खड़े दूर कहीं इशारा कर रहे हैं।
इसके चलते वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो कोलाज पोस्ट किया है। इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन भी दिया है। वरुण लिखते हैं, ‘मनाली में शूट करना मेरे लिए बेस्ट एक्पीरियंस रहा। सी यू सून बनीता’
बता दें, बनीता संधू फिल्म ‘अक्टूबर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। बनीता सुजीत सरकार के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं। दोनों पहले भी एक कमर्शल में साथ काम कर चुके हैं। वरुण धवन और बनीता की ये फिल्म अगले साल 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी।