‘ए दिल है मुश्किल’ का नया गीत जो आते ही लोगों के मुंह पर चढ़ गया है, उसके गायक अरिजीत सिंह का कहना है कि गीत गाने के लिए उन्होंने वीडियो में रणबीर के अंदाज और रंग ढंग पर बहुत बारिकी से गौर किया था। फिल्म के इस गीत की वीडियो गीत गाए जाने से पहले ही शूट कर ली गई थी।
करन जौहर के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के एक मिनट 33 सेकंड के टीजर के अनुसार इस टाइटल ट्रैक का संगीत प्रीतम ने दिया है। इस टीजर की शुरूआत में ‘तमाशा’ के अभिनेता गीत गाते नजर आ रहे हैं। गीत के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखें हैं।
‘तुम ही हो’ के गायक ने बताया कि क्योंकि रणबीर ने इस गाने की शूटिंग पहले ही कर ली थी, इसलिए उन्हें उनके विशेष अंदाज में गीत गाने के लिए उनकी भाव भंगिमाओं पर गौर करना पड़ा।
अरिजीत सिंह ने कहा, यह काफी रोचक होने वाला है क्योंकि पहली बार मुझे अभिनेता के अंदाज को परख कर गीत गाना था। रणबीर ने पहले ही इस गीत की शूटिंग कर ली थी।

