O’Romeo Trailer Review: बॉलीवुड में जब कोई ट्रेंड चल पड़ता है, तो उसी राह पर एक के बाद एक फिल्में आने लगती हैं। बीते कुछ समय से खून-खराबा, हिंसा और बिना बीप की गालियां फिल्मों में आम हो चुकी हैं। विशाल भारद्वाज की ‘ओ रोमियो’ भी इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाती नज़र आती है।
3 मिनट 8 सेकेंड के इस ट्रेलर में शाहिद कपूर बेहद खतरनाक अवतार में दिखाई देते हैं। हाथ में उस्तरा लिए शाहिद का डायलॉग- “रोमियो से पंगा नहीं लेने का… शरीर से आत्मा काटकर ले जाता है” सीधे किरदार की क्रूरता और इंटेंसिटी को बयां करता है।
ट्रेलर में सिर्फ जबरदस्त एक्शन ही नहीं, बल्कि खतरनाक डांस मूव्स और रोमांस भी देखने को मिलता है। शाहिद का यह अवतार देखकर साफ लगता है कि कबीर सिंह का किरदार अब और ज्यादा हिंसक हो चुका है।
‘अगर अहान शेट्टी ने कमेंट किया तो…’, कहां से शुरू हुआ ये ट्रेंड, ‘बॉर्डर 2’ एक्टर ने खुद दिया जवाब
फिल्म में तृप्ति डिमरी, शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आ रही हैं। हालिया फिल्मों में उनका अभिनय औसत रहा है, लेकिन ओ रोमियो के ट्रेलर में उनके किरदार में ‘लैला’ वाला जादू दिखाई देता है। तृप्ति का काम प्रभावशाली लग रहा है और यह फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है।
लैला मजनूं से पहचान बनाने वाले अभिनेता अविनाश तिवारी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। ट्रेलर में उनका सीधा मुकाबला शाहिद कपूर से दिखता है। बॉडी लैंग्वेज, लुक और दमदार डायलॉग्स के दम पर अविनाश ट्रेलर में खासा प्रभाव छोड़ते हैं।
नाना पाटेकर फिल्म में एक सख्त पुलिस अफसर के रोल में नजर आते हैं, जो शाहिद कपूर को चेतावनी देते दिखते हैं। उनके कुछ ही सीन ट्रेलर में वजन पैदा कर देते हैं।
इसके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल और विक्रांत मैसी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ‘ओ रोमियो’ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी हुसैन जैदी ने लिखी है वहीं फिल्म का स्क्रीनप्ले विशाल भारद्वाज और रोहन नरूला ने लिखा है। डायलॉग विशाल भारद्वाज के हैं।
फिल्म की कहानी एक रियल लाइफ इवेंट पर आधारित है और शाहिद कपूर फिल्म में हुसैन उस्तरा का किरदार निभा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के लेखक हुसैन जैदी ही हैं। ऐसे में लगभग साफ हो जाता है कि यह फिल्म कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की ज़िंदगी से प्रेरित है, जिसकी कहानी हुसैन जैदी की चर्चित किताब ‘Queens of Mumbai’ से ली गई है।
यहां देखें ट्रेलर:
