बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नाना पाटेकर डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को लेकर एक फिल्म बना सकते हैं। नाना पाटेकर ने वर्ष 1991 में माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म ‘प्रहार’ बनायी थी।

नाना पाटेकर अब फिर फिल्मों का निर्देशन करना चाहते हैं। नाना पाटेकर की ख़्वाहिश है कि वह दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बनायें। नाना पाटेकर ने कहा कि मैं चाहूंगा की दीपिका मेरी फिल्म की हीरोइन हों।

यदि उन्हें मेरी कहानी पसंद आये और मेरी फिल्म के निर्माता दीपिका को उनका मेहनताना दे सकें और यदि सब कुछ ठीक हो जाये और दीपिका मान जाएं तो मैं दीपिका के साथ फिल्म बनाऊंगा।

नाना ने कहा कि यदि दीपिका तैयार नहीं हुई तो वह किसी नई लड़की को अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे।