कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘शोरगुल’ की रिलीज डेट एक हफ्ता आगे बढ़ा गई है। मतलब यह कि अब यह फिल्म 24 जून की जगह 1 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक स्वतंत्र विजय सिंह ने एक बयान में कहा, “हमें अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ाकर एक जुलाई करने के लिए मजबूर किया गया है। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं। कई सिनेमा प्रबंधकों ने इस मामले में अपनी शंकाएं जाहिर की हैं।”
सिंह ने कहा, “हमारे आश्वासनों के बावजूद कई थियेटर चेन्स फिल्म को प्रदर्शित न करने के अपने फैसले पर कायम हैं। पहली बार फिल्म निर्माण के बाद समर्थन ना मिलने के कारण हम खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।”
निर्माता ने कहा, “फिल्म में आम आदमी के लिए सशक्त संदेश है। हमें उम्मीद है कि प्रस्तावित तारीख पर फिल्म के आसानी से रिलीज होने में हमें जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।”
‘शोरगुल’ की रिलीज की तारीख को पहली बार नहीं खिसकाया गया है। फिल्म पहले 17 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन अभिषेक चौबे की ‘उड़ता पंजाब’ से टकराव को बचाने के लिए फिल्म की रिलीज की तारीख को 24 जून कर दी गई थी।