बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और नीतेश तिवारी अपनी फिल्म के प्रचार के लिए चीन की ओर रवाना हुए हैं। यह फिल्म पड़ोसी देश चीन में 5 मई को रिलीज होगी। आमिर खान का चीन से बड़ा ही विशेष नाता है क्योंकि उनकी पिछली तीन फिल्में ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘धूम 3’ चीन के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है। ऐसे में अब आमिर की ‘दंगल’ भी चीन के बॉक्स ऑफिस पर दंगल करने को तैयार है। आमिर की नई फिल्म ‘दंगल’ बड़े पैमाने पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के करीबी सूत्रों का कहना है कि चीन में भी आमिर खान के चीन के प्रशंसको में होड़ लगी हुई है। वितरक ने देश भर में एक विशाल पैमाने पर रिलीज की योजना बनाई है।
‘दंगल’ हर गुजरते दिनों के साथ नए मानक स्थापित कर रहा है। यह भारत में 385 करोड़ क्लबों में प्रवेश करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है, साथ ही जिससे अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली हिंदी फिल्म में शामिल है। नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी है, जो अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को पहलवानी सिखाते हैं।
गोरतलब है कि फिल्म ‘दंगल’ की अभिनेत्री जायरा वसीम को खुद को पर्दे पर देखना पसंद नहीं है। उनका कहना है कि इसे लेकर वह संकोच महसूस करती हैं। युवा लेखिका जूनी चोपड़ा के साथ बातचीत के दौरान जायरा ने कहा, “मुझे अपने आप को पर्दे पर देखना पसंद नहीं है। यह खीझ दिलाने वाला और संकोच पैदा करने वाला होता है। मैं अपना साक्षात्कार कभी नहीं देखती। मैं अपनी फिल्म भी देखने से डरती हूं।”
अभिनय से जुड़ी चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह एक नवोदित कलाकार हैं और चुनौतियों के बारे में नहीं जानती हैं। वह आंखें मूंदकर निर्देशक के निर्देशों का पालन करती हैं। जायरा कहती हैं कि यह पटकथा लेखक के ऊपर निर्भर करता है, जो यह फैसला करता है कि कलाकारों को क्या करना चाहिए। उनका मानना है कि सारा श्रेय लेखकों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ‘दंगल’ की पटकथा शानदार नहीं होती तो वह अच्छी अभिनेत्री नहीं कहलातीं।
