फिल्ममेकर शेखर कपूर अपनी बेहतरीन फिल्मोग्राफी को लेकर जाने जाते हैं। शेखर कपूर ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। लेकिन आज भी उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ है। अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर यह फंतासी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि इस फिल्म का किरदार ‘मोगैंबो’ सबसे ज्यादा फेमस हुआ था। इस किरदार को एक्टर अमरीश पुरी ने निभाया था।

मोगैंबो का यह कैरेक्टर आज भी सिनेमाप्रेमियों के जेहन में बसा हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं की ‘मिस्टर इंडिया’ के इस प्रसिद्ध किरदार, ‘मोगैंबो’ को एक्टर अमरीश पुरी नहीं बल्कि अनुपम खेर निभाने वाले थे?

जी हां, दरअसल न्यूज एजेंसी आईएएएस को दिए एक इंटरव्यू में 1987 की इस फिल्म को लेकर खुद अनुपम खेर ने यह बड़ा खुलासा किया था। अमरीश पुरी के जन्मदिन के मौके पर अनुपम खेर ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था, “मिस्टर इंडिया में अमरीश पुरी से पहले मुझे ‘मोगैंबो’ का किरदार निभाने की पेशकश की गई थी। हालांकि एक या दो महीने बाद मुझे फिल्म से निकाल दिया गया। वैसे तो जब आपको किसी फिल्म से हटा दिया जाए तो आमतौर पर आपको काफी बुरा लगता है।”

अनुपम खेर ने आगे कहा, “लेकिन जब मैंने मिस्टर इंडिया देखी और फिल्म में अमरीश जी का काम देखा तो मुझे लगा की फिल्म के निर्माताओं ने यह फैसला सही लिया था।”

रिलीज होने के दौरान मिस्टर इंडिया का बजट 38 मिलियन था, लेकिन इस फिल्म ने 100 मिलियन की कमाई की थी। यह फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अन्य भाषाओं में इसके कई रीमेक बने। तमिल में एन रथथिन रथमे (1989) और कन्नड़ में जय कर्नाटक जैसी फिल्म बाद में रिलीज हुई थी।

इस फिल्म को सलीम-जावेद ने लिखा था। मिस्टर इंडिया शेखर कपूर के जीवन की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई। इसके अलावा शेखर कपूर को मासूम, बैंडिट क्वीन, एलिजाबेथ, एलिजाबेथ: द गोल्डन एज ​​​​और न्यू यॉर्क, आई लव यू जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।