सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म भारत में पिछले कुछ समय से कई एक्टर्स ने एंट्री ली है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म में दिशा पाटनी और शशांक सनी अरोड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं और अब खबर है कि दिलबर गाने से चर्चा में आईं कनाडा मोरक्को की डांसर नोरा फतेही भी इस फिल्म का हिस्सा होने जा रही है।
हाल ही में नोरा, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में एक आइटम सॉन्ग करती नज़र आईं थी। ये गाना सुष्मिता सेन के हिट गाने दिलबर का रीमिक्स था। ये सॉन्ग यूट्यूब पर बेहद वायरल हो रहा है और अपने डांस मूव्स से नोरा ने काफी चर्चा भी बटोर रही हैं। ये गाना अपने रिलीज़ के बाद से ही यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड में शामिल है। माना जा रहा है कि सलमान और प्रियंका इस फिल्म में अलग अलग लुक्स में नज़र आएंगे वहीं नोरा इस फिल्म में एक लैटिनो किरदार में नज़र आएंगी। अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर नोरा बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। अली सर और सलमान सर परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। मैं बेसब्री से इस फिल्म की शूटिंग का इंतज़ार कर रही हूं।