जाने-माने सिंगर गुरु रंधावा अभी ‘दबंग टूर’ में बिजी हैं। लेकिन नेरा फतेही के साथ उनकी तस्वीर चर्चा में बनी हुई हैं। ये तस्वीरें कुछ दिनों पुरानी हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वायरल हो रही तस्वीरें गोवा की हैं। तस्वीरों में गुरु और नोरा लाइट मोमेंट में नज़र आ रहे हैं और गोवा बीच एन्जॉय कर रहे हैं। तस्वीरें वायरल होने के साथ दोनों के फैन्स ने इसको लेकर बात भी करना शुरू कर दिया है।
फैन्स का कहना है कि दोनों स्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जबकि कुछ फैन्स का कहना है कि दोनों किसी गाने की शूटिंग कर रहे हैं। कई यूजर्स लिख रहे हैं कि दोनों साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद कुछ फैन्स का कहना है कि दोनों को भी जल्द शादी कर लेनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘विक्की और कैटरीना की शादी के बाद, इन तस्वीरो में मैं अगले सेलिब्रिटी की शादी होने का अनुमान लगा रहा हूं।’
गुरु रंधावा और नोरा फतेही को इससे पहले टी-सीरीज की म्यूजिक वीडियो ‘नाच मेरी रानी’ में साथ देखा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो गुरु रंधावा अभी दबंग टूर में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने हाउसफुल क्राउड को एंटरटेन करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा था, ‘शुक्रिया रियाध, इस प्यार के लिए। शानदार ऊर्जा के साथ दबंग टूर रिलोडेड।’ ये टूर 10 दिसंबर को शुरू हुआ था। गुरु के अलावा, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, आयुष शर्मा, प्रभु देवा, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर भी इस टूर का हिस्सा हैं।
सलमान की फिल्म में नोरा: नोरा फतेही कई टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ से मिली थी। नोरा फतेही ने एक बेहतर परफोर्मर बनने के लिए कई तरह की नौकरियां की हैं, तब जाकर आज वह अपना मुकाम हासिल कर पाई हैं। उन्होंने मॉल से लेकर कॉफी शॉप में भी नौकरी की है, लेकिन उनका सपना एक बेहतरीन परफोर्मेर बनने का था। उन्होंने पहली जॉब कनाडा के एक जेंट्स शॉपिंग मॉल में थी।